कावासाकी निंजा 500
कावासाकी एक जानी मानी जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1986 में की गई थी। यह कंपनी हाई क्वालिटी मोटरसाइकिल बनाने के एक बहुत ही लम्बे इतिहास रखती है। इस कंपनी की निंजा सीरीज दुनिया भारत में अपनी स्पीड और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में आपको 125 cc की मोटरसाइकिल से लेके 1400 cc तक की मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। निंजा सीरीज ने दुनिया भारत में कई साड़ी रेसिंग चैंपियनशिप जीती है, जैसे की motorGP, वर्ल्ड सुपरबाइक और Isle ऑफ़ मेंन TT।
भारत के अंदर कावासाकी ने अभी हाल ही में इसी सीरीज के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। निंजा सीरीज की इस नई मोटरसाइकिल का नाम कावासाकी निंजा 500 है। यह मोटरसाइकिल असल में भारत के अंदर निंजा 400 की जगह लेने के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और हैंडलिंग का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
कावासाकी निंजा 500 में आपको स्लीक और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में निंजा के हेरिटेज को दर्शाता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में अनोखा डिज़ाइन दिया गया है, जो की ड्यूल LED हेडलाइट और शार्प फायरिंग के साथ आता है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक बॉडी वर्क देखने को मिल जाता है । यह बाइक स्पोर्टी और कॉम्पैक्ट स्टान्स के साथ आती है। इस बाइक में आपको 785 mm की लौ सीट हाइट और 171 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
निंजा 500 में आपको थ्रिलिंग और सटिस्फीइंग राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 451 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 45 PS की पावर और 42.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको DOHC 8 वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक 25 Kmpl की माइलेज और 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन टाइप | लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन |
इंजन डिसप्लेसमेंट | 451 सीसी |
पावर | 45 PS |
पीक टॉर्क | 42.6 Nm |
वाल्व विवरण | DOHC, 8 वाल्व |
इंजन सिस्टम | फ्यूल इंजेक्शन |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
माइलेज | 25 Kmpl |
फ्यूल कैपेसिटी | 14 लीटर |
किफायती कीमत
निंजा 500 एक प्रोमिसिंग मोटरसाइकिल है, जो की कावासाकी के लाइनअप में लाइ गई है। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, हैंडलिंग, डिज़ाइन और कम्फर्ट का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। इस बाइक में को कावासाकी ने बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.24 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे शुरू हो जाती है। यह बाइक भारत के अंदर यामाहा R3 और KTM RC 390 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।
यह भी देखिए: नई 2024 Maruti Suzuki Swift में मिलेंगे अब आकर्षक फीचर – जानिए नई कीमत