Contents
Kawasaki निंजा e-1 और Z e-1 मोटरसाइकिल
Kawasaki एक जापानीज मोटरसाइकिल कंपनी है, जो की अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इस कंपनी की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में आपको एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी की परफॉरमेंस को और भी ज्यादा बड़ा देते है। सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट व Kawasaki के ग्राहक इस कंपनी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतज़ार कर रहे थे।
अब आखिर कार सभी मोटोकैक्ले एंथोसिएस्ट का इंतज़ार ख़तम होता है। Kawasaki ने अभी हाल ही में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शोकेस किया है। इन दोनों मोटरसाइकिल का नाम : निंजा e1 और Z e1 होगा। यह दोनों ही मोटरसाइकिल कावासाकी की निंजा और z सीरीज की ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनके मार्किट में लांच होंगी ।
डिज़ाइन व लुक
निंजा e1 और Z e1 में आपको वही डिज़ाइन थीम देखने को मिलगी जो की इनकी ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल को दी गई है। निंजा e1 में आपको अग्ग्रेसिए फ्रंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको फायरिंग के अंदर ही इंटरग्रटेड इंडिकेटर भी देखने को मिल जायेंगे। वही Z e1 मोटरसाइकिल में आपको Z400 जैसा डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो की एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर स्टाइल मोटरसाइकिल है। इन दोनों ही बाइक में आपको स्लीक व स्पोर्टी प्रोफाइल देखने को मिल जाती है ।
परफॉरमेंस व पावर
निंजा e1 और Z e1 दोनों ही मोटरसाइकिल को Kawasaki किसी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के तरफ पावरफुल नहीं बनाएगी। इन दोनों ही मोटरसाइकिल को कावासाकी किसी 125cc की पेट्रोल बाइक जैसी पावरफुल बनाएगी। इन दोनों ही मोटरसाइकिल में आपको 5 kw की मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की 9 kw की पीक पावर आउटपुट पैदा करके देगी। और इन दोनों ही मोटरसाइकिल में आपको 99 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इन दोनों ही मोटरसाइकिल में आपको दो 3 kwh की रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है।
बाइक | मोटर | पीक पावर | शीर्ष गति | बैटरी | चार्ज समय | दूरी |
---|---|---|---|---|---|---|
निंजा e-1 | 5 Kw | 9 Kw | 99 kmph | 6 kwh (2 x 3 Kw) | 1 घंटा (80%) | 100 km+ (इको मोड) |
Z e-1 | 5 Kw | 9 Kw | 99 kmph | 6 Kwh (2 x 3 Kw) | 1 घंटा (80%) | 100 km+ (इको मोड) |
क्या होगी कीमत
Kawasaki की मोटरसाइकिल हमेशा ही भारत के अंदर एक प्रीमियम सेगमेंट में बेचीं जाती है, जहा पे इनकी मोटरसाइकिलो में आपको प्रीमियम परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। अभी तक Kawasaki ने उनकी ये दो नई आने वाली मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत ₹4.64 – ₹5.15 लाख रुपए के बिच कही होगी।
यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 बाइक जल्द होगी भारत में लांच