मत्र ₹ 9,000 रुपए में घर लाएं हुंडई की नई Venue SUV

Hyundai Venue SUV

हुंडई Venue एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की स्टाइल, परफॉरमेंस और फीचर्स का एक बढ़िया ब्लेंड लेके आती है। भारत में हुंडई ने अपनी वेन्यू SUV को सबसे पहेली बार 2019 में लांच किया था। तभी से हुंडई की यह SUV अपने सेगमेंट में सबके दिलो पे राज करती आरही है। भारत के अंदर वेन्यू , विटारा ब्रेज़्ज़ा, टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों को तकर देती है। जो भी लोग अभी एक छोटी पर स्पेसियस, प्रतिकाल और प्रीमियम SUV ढूंढ रहे है, तो यह गाडी उनके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Hyundai Venue SUV
Hyundai Venue SUV

हुंडई Venue में आपको एक अलग ही अनोखा डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो की इसे भारतीय मार्किट में मिलने वाली किसी भी अन्य कॉम्पैक्ट SUV से अलग बनता है। इस गाडी के फ्रंट मई आपको बड़ी डार्क क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आते है। हुंडई Venue के साइड प्रोफाइल की बात करी जाये तो इसमें आपको 16 इंच के डियमों कट एलाय व्हील, बॉडी के रंग के डोर हैंडल, ORVms, रूफ रेल और शार्क फिन ऐन्टेना देखने को मिल जाता है।

पावर व परफॉरमेंस

हुंडई Venue , इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी में आपको हुंडई कंपनी ने तीन प्रकार के इंजन का विक्लप दिया है : 1.2 का लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे 1.2 का लीटर पेट्रोल इंजन 82 bhp की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। वही 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 172 Nm का टार्क पैदा करता है। और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm के टार्क का उत्पादन करता है।

इंजन प्रकारपावर (bhp)टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशनमाइलेज (Kmpl)
1.2-लीटर पेट्रोल821145-स्पीड मैनुअल17.5
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल1181726-स्पीड मैनुअल18
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल1181727-स्पीड DCT 18
1.5-लीटर डीजल1132506-स्पीड मैनुअल23.4

मॉडर्न फीचर्स

Hyundai Venue SUV
Hyundai Venue SUV

हुंडई Venue में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश लुक के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स भी भर भर के देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अल्वा इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको ब्लूटूथ, USB, AUX, वौइस् रीकागनिसेशन, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। हुंडई ने वेन्यू के अंदर बढ़िया साउंड सिस्टम देने के लिए arkamys का साउंड सिस्टम इस्तेमाल किया था। इसके अल्वा हुंडई Venue में आपको रिमोट स्टार्ट स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, विरलेस चार्जर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

कीमत व EMI प्लान

हुंडई ने भारत के अंदर अपनी वेन्यू गाडी के कुल 23 वैरिएंट लांच किये है। यह 23 वैरिएंट हुंडई वेन्यू के पांच ट्रिम : E, S, S+, SX और SX (o) से बनाये गए है। हुंडई कंपनी शुरू से ही भारत में अपनी किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई की वेन्यू भारत में मत्र 7.77 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 13.48 लाख तक जाती है। हुंडई ने वेन्यू गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिनके चलते ग्राहक बेहद सस्ती EMI पे इस गाडी को खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 1,07,998₹ 16,506
₹ 2,17,998₹ 14,169
₹ 3,27,998₹ 11,832
₹ 4,17,998₹ 9,920

Leave a Comment