2024 में आने वाली Hyundai की तीन नई गाड़िया, जानिए फीचर्स

Hyundai की तीन नई कार

Hyundai, एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में शानदार परफॉरमेंस व् फीचर्स के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी हुंडई कंपनी ऑटोमोबाइल मार्किट का बहुत बड़ा मार्किट शेयर अपने पास रखती है। यह कंपनी अब तैयारी कर रही है, भारत में अपने तीन नए मॉडल को अगले साल तक लांच करने के लिए। आइये जानते है की कोनसी होंगी हुंडई की ये नई आने वाली गाड़िया।

1. Hyundai Creta फेसलिफ्ट

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai क्रेटा, हुंडई कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग SUV है और भारत की भी बेस्ट सेल्लिंग SUVs में अपना नाम लिखती है। हुंडई ने अब अपनी इस SUV का नया फेसलिफ्ट मॉडल निकलने का सोचा है। इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो की हुंडई की palisade गाडी से प्रेरित होगा। इसके अलावा इसमें आपको नई ग्रिल, नया रियर बम्पर और LED टेल लैंप देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें आपको 18 इंच के बड़े टायर भी देखने को मिल सकते है।

Hyundai अपनी इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन प्रकार के इंजन का विकल्प देगी : 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन , 1.5-लीटर का डीजल इंजन और 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। इस गाडी में आपको तीन पारकर के ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेंगे : 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक, 7 स्पीड DCT और iMT ट्रांसमिशन सिस्टम। इसके अलावा भविष्य में आपको शायद इसका हाइब्रिड पॉवरट्रेन भी देखने को मिल सकता है, जो की 2025 तक भारत में लाया जायेगा।

2. Hyundai Alacazar फेसलिफ्ट

हुंडई Alacazar फेसलिफ्ट
हुंडई Alacazar फेसलिफ्ट

Hyundai अलकाज़ार एक तीन रौ वाली प्रीमियम SUV है, जो की हुंडई दवारा भारत में जून 2021 में लांच करी गई थी। इस कार की भारत में बढ़िया सफलता को देख अब हुंडई कंपनी, इस कार का एक नया फेसलिफ्ट मॉडल भारत में जल्द ही लांच करने वाली है। इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल में आपको Palisade से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको नया फ्रंट और रियर देखने को मिलेगा, जहा पे आपको नए हेडलैंप, बम्पर और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इसमें आपको नए एलाय व्हील देखने को मिल सकते है। इस गाडी में आपको 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। इसके इसमें अलावा ग्राहक अपने अनुसार 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन में से किसी भी एक का चयन कर पाएंगे।

3. Hyundai Verna N-Line

हुंडई वरना
हुंडई वरना

Hyundai वरना भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेडान में से एक है। हुंडई अब तैयार है अपनी इस प्रीमियम सेडान को एक नए स्पोर्टी N लाइन अवतार में भारत के अंदर लांच करने के लिए। इस नए मॉडल को भारत में 2024 में लांच किया जायेग। इस नई Hyundai वरना N लाइन में आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे, इसके अलावा इसमें आपको अब पहले से भी ज्यादा पावर व् परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: FAME-2 सब्सिडी में होगा एक बड़ा बदलाव जिसके बाद घटेगी इतनी कीमत

Leave a Comment