Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी सबसे लक्ज़री गाडी

Hyundai Staria MPV

अगर आप आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश कर रहे है, जो की स्पेसियस, कम्फर्टेबले और स्टाइलिश हो, जो की आपके पुरे परिवार को साथ में एक जगह से दूसरी जगह तक बड़े ही आराम से ली जा सके। तो ऐसे में आपके लिए हुंडई जल्द ही अपनी नई staria कार को लांच करने वाली है। हुंडई staria असल में एक MPV है, जो की जल्द ही भारत में जनुअरी 2024 तक लांच हो सकती है। यह कार असल में हुंडई की starex MPV की ही वंशज होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Staria MPV
Hyundai Staria MPV

हुंडई staria में आपको आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक silhouette देखने को मिल जाता है, जो की लौ और चौड़े स्टान्स के साथ आता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़ी LED लाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी के पुरे बोनट तक जाती है।

इस गाडी की हेडलाइट भी एक लाइट स्ट्रिप के तौर पे इस गाडी की ग्रिल में इंटेग्रट करी गई है, जो की इस गाडी को मिनिमल और एलिगेंट लुक देती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको स्मूथ और सिंपल साइड प्रोफाइल देखने को मिल जाता है। इस गाडी के रियर में आपको पिक्सेल स्टाइल की वर्टीकल LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है।

शानदार इंटीरियर

Hyundai Staria MPV
Hyundai Staria MPV

हुंडई Staria में आपको आकर्षक एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन देखने को मिलने वाला है, जो की बड़े ही आराम से 11 लोगो तक को रख सकता है। इस गाडी में आपको प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड भी देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको सेंट्रली माउंटेड 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड सिलेक्टर और 64 कलर एम्बिएंट मूड लैंप भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Staria एक पावरफुल MPV होने वाली है। इस कार में आपको पेट्रोल, माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिलने वाला है। इस गाडी में आपको इसके staria पर्मियम वैरिएंट में 3.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस गाडी में 290 PS की पावर और 338 Nm का ट्रोके पैदा करेगा। यह इंजन एक 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार में आपको staria Wagon और van वैरिएंट भी दिया जायेगा, जो की एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन का प्रयोग कर।

इस गाडी में 177 PS की पावर और 431 Nm का टार्क पैदा करेगा। इस वैरिएंट में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा staria में आपको एक 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। जो की इस कार में 178 PS की पावर और 232 Nm का टार्क पैदा करेगा। यह भी 6 स्पीड मैन्युअल और 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आएगा।

पैरामीटरविवरण
मॉडलहुंडई Staria
पेट्रोल इंजन3.5 लीटर, 290 PS, 338 Nm
पेट्रोल इंजन ट्रांसमिशन8 स्पीड आटोमेटिक
डीजल इंजन2.2 लीटर, 177 PS, 431 Nm
डीजल इंजन ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल, 8 स्पीड आटोमेटिक
पेट्रोल वैरिएंट इंजन2.5 लीटर, 178 PS, 232 Nm
पेट्रोल वैरिएंट ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल, 8 स्पीड आटोमेटिक

यह भी देखिए: BMW X4 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment