अब आप खरीद सकते हैं Hyundai Grand i10 Nios केवल ₹8,000 रुपए की EMI पर

खरीदें Grand i10 Nios केवल ₹8,000 रुपए की EMI पर

भारत में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Hyundai है जिनकी गाड़ियां लोग काफी पसंद करते हैं। लोगों को ये गाड़ियां इसलिए पसंद आती हैं क्यूंकि इनमे काफी रिफाइन इंजन के साथ साथ अच्छे फीचर भी मिल जाते हैं। इनकी Grand i10 Nios एक बढ़िया बिकने वाली गाडी है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया। इस गाडी में पावरफुल इंजन के साथ बढ़िया फीचर व स्पेस भी मिल जाता है जो इसे काफी बढ़िया बना देता है। i10 Nios की मारुती सुजुकी की स्विफ्ट से टक्कर है जिसमे ये गाडी स्विफ्ट से बेहतर मानी जाती है इसके फीचर व सेफ्टी के कारण। आइये देखते हैं क्या है इस Hyundai की गाडी में ख़ास बातें व कितनी होगी इसकी कीमत।

आती है पावरफुल इंजन व CNG ऑप्शन में

Hyundai I10 Nios
Hyundai I10 Nios

Hyundai i10 Nios में आपको मिलता है 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जो देता है 82 bhp की पावर व 114 NM का टार्क। इस गाडी को आप CNG में भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको मिलती है 68bhp की पावर व 95 NM का टार्क। i10 Nios में आपको देखने को मिलेगा पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो गाडी को बढ़िया अक्सेलरेशन देना में मदत करता है। इस गाडी को तीन स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है जो की एक बढ़िया बात है। इसके टॉप मॉडल में आपको मिलते हैं 6 एयर बैग, हिल असिस्ट, आटोमेटिक हेडलाइट व अन्य सेफ्टी फीचर।

मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

जैसा की आप जानते है की Hyundai की गाड़ियों में काफी बढ़िया फीचर आते हैं वैसे ही इसमें भी आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलेगा। इसके सबसे ख़ास फीचर हैं रिवर्स कामर्स, फॉलो मी होम लाइट, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, पीछे वाले AC वेंट, USB चार्जर, वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर लाइट, लेदर सीट, पावर मिरर व और भी आधुनिक फीचर। इस गाडी की सबसे ख़ास बात है की इसमें इस सेगेमेंट में सबसे ज्यादा एयर बैग व सेफ्टी मिलती है जो की एक ख़ास बात है।

कीमत व EMI प्लान

Grand i10 Nios की शुरुवात कीमत है ₹6.44 लाख रुपए ऑन-रोड दिल्ली जो जाती है ₹9.74 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। इस गाडी में आपको कुल 11 वैरिएंट मिलते हैं जिनमे अलग अलग फीचर मिलेगा और इंजन एक जैसा ही है। अगर आप इसे EMI पर लेना का सोच रहे हैं तो ये आपको मिलेगी केवल ₹1,50,000 रुपए की डाउन पेमेंट में जिसके बाद आपको लोन मिल जायगा 9% के इंटरेस्ट पर। इसके बाद आपको इस गाडी की हर महीने EMI भरनी होगी केवल ₹8000 रुपए अगले सात सालों तक। ये EMI प्लान इस गाडी के बेस मॉडल का है अगर आप इसी दूसरे मॉडल के लिए देखेंगे तो वो थोड़ा ज्यादा हो सकता है। ये भी देखिए: OMG! इतनी कम कीमत पर मिलेगी 70 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment