Hyundai Creta का नया मॉडल आया सामने, जानिये नए फीचर व नई कीमत

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट SUV

हुंडई क्रेटा एक जानी मानी और सफल SUV है, जो की भारत के अंदर अपने लांच से अब तक 8 लाख से भी ज्यादा यूनिट गाड़ियों को भारत के अंदर बेच चुकी है। क्रेता अपने सेगमेंट की लीडर रही है, फिर चाहे वो सेल्स में हो या फीचर्स या ग्राहकों की संस्तुष्टि में।

हलाकि किआ सेल्टोस और मारुती की ग्रैंड विटारा अब इस कार को कड़ी तकर दे रही है। इसलिए अब हुंडई भी आने वाले साल में, जल्द ही अपनी इस गाडी का एक फेसलिफ्ट वैरिएंट भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस नई क्रेटा में आपको नया फ्रेश डिज़ाइन, नया टर्बो पेट्रोल इंजन और एडवांस सेफ्टी व् कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 की हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है, इस गाडी में आपको palisade और सांता Fe से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको नया फ्रंट देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी और बोल्ड ग्रिल दी जाएगी। इस कार के अंदर आपको स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको नया बम्पर फोग लैंप और स्किड प्लेट के साथ देखने को मिल जायेगा।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में अगर साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको नए एलाय व्हील और रूफ रेल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार के रियर में आपको नई LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की रिवाइज्ड टेल गेट के साथ आती है। इस कार के अंदर आपको LED लाइट बार भी देखने को मिल जाता है,जो की दो लैंप से कनेक्टेड होता है। इस कार के अंदर आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 की हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको वही 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की अभी के मॉडल में दिया गया है। यह इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पेट्रोल में और 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल, 6 स्पीड का iMT, 6 स्पीड का टार्क कनवर्टेड आटोमेटिक और CVT यूनिट देखने को मिल जाता है।

प्रकारपेट्रोलडीजल
इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल
पावर (PS)115115
पीक टार्क (Nm)144250
गियरबॉक्स ऑप्शन्स6 स्पीड मैन्युअल6 स्पीड iMT
6 स्पीड टार्क कनवर्टेड आटोमेटिक6 स्पीड CVT

किफायती कीमत

2024 की हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाएगी। यह कार भारत के अंदर 16 जनुअरी 2024 को लांच की जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक ₹18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। यह कार भारत के अंदर किआ सेल्टोस, मारुती ग्रैंड विटारा, MG astor और हौंडा एलेवट जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिये: Tata Motor भारत में लांच करेगी 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच

Leave a Comment