नई Hyundai Creta N-Line जल्द होगी भारत में लांच – जानिए लांच डेट व कीमत

Hyundai क्रेटा N लाइन

हुंडई एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। हुंडई ने भारत के अंदर अपनी षुरूवर 1997 में करि थी । तबसे लेके आज तक यह कार भारत के अंदर एक लीडिंग प्लेयर के रूप में मौजूद है। यह कार भारत के अंदर अनेको प्रकार की गाड़ियों को लांच करती है, फिर चाहे वो हैचबैक हो या SUVs। हुंडई भारत के अंदर सबसे बड़ी passenger एक्सपोर्टर कंपनी भी है।

हुंडई की क्रेटा भारत के अंदर इस कंपनी की सबसे ससल SUV में से एक है। यह कार भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह कार भारत के अंदर कई सालो से सेगमेंट लीडर के रूप में मौजूद है। लेकिन मार्किट में मिल रहे बढ़ते कम्पटीशन को देख अब हुंडई जल्द ही अपनी नई क्रेटा N लाइन को भारत में लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

5 24
हुंडई क्रेटा N लाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन में आपको कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को आम क्रेटा से अलग दिखाते है। इस कार में आपको नया फ्रंट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पिल्ट LED हेडलाइट दी गई है। यह कार छोटी ग्रिल और नए डिज़ाइन के बम्पर के साथ आती है। इस कार में आपको लाल स्किर्टिंग, स्पोर्टियर एग्जॉस्ट, N लाइन का बैज, 18 इंच के बड़े एलाय व्हील जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन

क्रेटा N लाइन में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । यह दमदार इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह कार स्पोर्टी और एंगेजिंग ड्राइविंग अनुभव के साथ आती है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

प्रकारविशेषता
इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर160 PS
टॉर्क253 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
ड्राइविंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
विशेषतास्पोर्टी और एंगेजिंग ड्राइविंग अनुभव

किफायती कीमत

हुंडई की क्रेटा N लाइन भारत के अंदर आपको दो प्रकार के ट्रिम में देखने को मिल जाएगी। इस कार को हुंडई भारतीय मार्किट में अपनी सभी गाड़ियों को तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे उतारेगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत में आम क्रेटा से ₹50,000 रुपए ज्यादा की होगी। जहा पे इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹17.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Kia की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार अब देगी 708Km की रेंज – जानिए कमाल की कीमत

Leave a Comment