हुंडई की क्रेटा N लाइन को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हुंडई की क्रेटा N लाइन

हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टी नेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने फीचर रिच और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई भारत के अंदर अलग अलग प्रकार की गाड़ियों को बनती है, जो की अलग अलग प्रकार से काम में आती है। हुंडई की क्रेटा इनकी एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की 2015 में भारत के अंदर पहेली बार लांच करी गई थी। इस कार को तभी से भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी इस कार का एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल लांच कर दिया है। इस नई कार का नाम हुंडई क्रेटा N लाइन है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा अधिक शार्प लुक, स्पोर्टियर डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप इस वक्त अपने लिए को परफॉरमेंस ओरिएंटेड कोम्पक्ट SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हुंडई की क्रेटा N लाइन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई की क्रेटा N लाइन

हुंडई की नई क्रेटा N लाइन में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो किस कार को स्टैण्डर्ड क्रेटा से अलग बनता है। इस कार को हुंडई वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप से प्रेरित होके बनाया गया है। इस कार में आपको स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और N लाइन का एंब्लेम फ्रंट में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको नए फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जाते है, जो की लाल रंग के एक्सेंट के साथ आते है। यह एक्सेंट इस कार को एग्रेसिव टच देते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई की क्रेटा N लाइन
हुंडई की क्रेटा N लाइन

हुंडई की क्रेटा N लाइन एक परफॉरमेंस ओरिन्टेड SUV है। इस कार में आपको पहले से भी अधिक डायनामिक ड्राइविंग अनुभव देखेने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज GDI पेट्रोल इंजन देखें को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 140 bhp की पावर और 242 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको एक 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
वाहन नामहुंडई क्रेटा N लाइन
इंजन टाइपटर्बो चार्ज GDI पेट्रोल इंजन
इंजन साइज1.4 लीटर
पावर140 bhp
टॉर्क242 Nm
ट्रांसमिशन7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
अन्य विशेषताएंडायनामिक ड्राइविंग अनुभव
एक्सट्रा ड्राइव मोड

किफायती कीमत

हुंडई की क्रेटा N लाइन भारत के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹16.82 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। और इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको आम क्रेटा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक व् फीचर्स देखने को मिल जाते है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख)डाउन पेमेंट (एक्स-शोरूम कीमत का 10%) (₹ लाख)EMI (60 महीनों के लिए @ 9.8% ब्याज)
N8 1.5L टर्बो पेट्रोल MT16.82 1.68₹ 36,968
N8 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT17.231.72₹ 37,842
N10 1.5L टर्बो पेट्रोल MT18.381.84₹ 40,321
N10 1.5L टर्बो पेट्रोल DCT19.051.91₹ 41,572
N10 DCT डुअल टोन20.452.05₹ 44,841

Leave a Comment