अपनी पुरानी पेट्रोल गाडी को बदलें इलेक्ट्रिक में – जानिए कीमत

पेट्रोल कार को बनाये इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक कार भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। हर कोई आज कल इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोचता है। लेकिन सभी के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार को खरीद पाना संभव नहीं होता। इसलिए अगर आप भी आपकी पुरानी पेट्रोल कार को इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव बनाना चाहा रहे है, तो आप अपनी उस कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते है। इस प्रक्रिया को रेट्रोफिटिंग कहा जाता है।

क्या है रेट्रोफिटिंग

रेट्रोफिटिंग किट
रेट्रोफिटिंग किट

रेट्रोफिटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जहा पे गाडी का इंटरनल कम्बाशं इंजन और उसी से जुड़े अन्य हिस्सों को गाडी से निकाल के इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, कंट्रोलर जैसे अन्य हिस्सों से बदला जाता है। रेट्रोफिटिंग करके पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक में बदलवाने के कई सारे फायदे है, जैसे की इलेक्ट्रिक व्हीकल जीरो टेल पाइप एमिशन करती है, इसका मतलब है की आपकी सवारी वायु प्रदुषण या मौसम के बदलाव में बिलकुल भी योगदान नहीं देती है।

आपकी पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक में बदलवाने से आप खुद कार्बन फुटप्रिंट कम कर पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलना और मेन्टेन करना पेट्रोल कार के मुकाबले ज्यादा आसान और सस्ता पड़ता है। इलेक्ट्रिक कार में चलने वाली हिस्से या पुर्जे बहुत ही कम होते है, जिसके चलते सर्विसिंग में बहुत ही काम लगत आती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको ज्यादा बढ़िया टार्क, अक्सेलरेशन और एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। यह कार ज्यादा तेज़ गाडी को कम से कम समय में पा सकती है।

कैसे करेंगे कन्वर्ट

पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में रेट्रोफिटिंग
पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में रेट्रोफिटिंग

किसी भी पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए आपको कुछ चुनिंदा कदम उठाने पड़ेंगे, आपको एक सूटेबल इलेक्ट्रिक सोवेर्सिओन किट का चयन करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन ढूंढ सकते है या अपने किसी नज़दीकी लोकल रेट्रोफिटेर या मैकेनिक की सलहा ले सकते है। ध्यान रहे आप सभी अलग अलग प्रकार के किट के फीचर्स, फायदे और लगत को पहले ही कॉमपैर कर ले।

एक बार सही किट का चयन हो जाये तो फिर आप अपनी गाडी से इंटरनल कम्बाशं इंजन और उससे जुड़े सभी अन्य पुर्जो को अलग करा सकते है। इसके लिए सही एहि रहेगा की आप किसी मैकेनिक या रेट्रोफिटेर की मदद ले। आपको आपकी गाडी से फ्यूल लाइन, इलेक्ट्रिकल वायर, होसेस, गियरबॉक्स, हॉस्ट और इंजन जैसे सभी पुर्जो को निकलना पड़ेगा।

कीमत

एक बार यह हो जाये, फिर आप इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी और कंट्रोलर को कार में फिट कर वायरिंग का काम कर सकते है। किट की सभी चीज़ो को लगाने के बाद आप आपकी गाडी को टेस्ट कर, उसको RTO में रजिस्टर कर सकते है। साथ ही आपको आपकी कार का इन्शुरन्स भी करना होगा। गाडी की इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट गाडी पर निर्भर करती है। इस किट की कीमत ₹3 लाख से लेकर ₹9 लाख रुपए तक है। ये आपकी गाडी के मॉडल, वजन, मैन्युफैक्चरिंग साल व कुछ और चीज़ों पर निर्भर करता है।

यह भी देखिए: 150km रेंज के साथ लांच होगी देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत

Leave a Comment