Honda की सुपरफास्ट बाइक मिलेगी अब इतनी कम कीमत पर – ग्राहक हुए खुश

हौंडा की Hness CB350

हौंडा एक जानी मानी आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर भी हौंडा को बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और पावर के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर हौंडा की Hness CB350 एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल है। CB सीरीज शुरू से ही अपने टाइमलेस्स डिज़ाइन, परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।

अगर आप भी एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो की एक रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आये, साथ ही अपने संग कई सारे एडवांस फीचर्स भी लेके आये। तो एके लिए हौंडा कंपनी की Hness CB350 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह मोटरसाइकिल आपके लिए सही।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा की Hness CB350
हौंडा Hness CB350

हौंडा की Hness CB350 मोटरसाइकिल में आपको गोल आकर के फुल LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको टेल लैंप, फायर रिंग टाइप LED इन्केर्स, क्रोम एक्सेंट और ड्यूल टोन फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव स्टान्स भी देखने को मिल जाता है। हौंडा की Hness CB350 में आपको सकलपतद फ्यूल टैंक, सिंगल पीेछे हैंडलबार, स्प्लिट सीट सेटअप जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Hness CB350
हौंडा Hness CB350

Hness CB350 एक पावरफुल और रिफाइंड परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 348.36 cc का एयर कूल्ड, चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 20.7 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक और 35 Kmpl की माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
वाहनHness CB350
इंजन प्रकारएयर कूल्ड, चार स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर
इंजन क्षमता348.36 cc
पावर20.7 bhp
पीक टॉर्क30 Nm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता15 लीटर
माइलेज35 Kmpl

किफायती कीमत

हौंडा की Hness CB350 असल में CB सीरीज में एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा और बेनेल्ली इम्पीरिअल 400 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,09,558 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,16,509 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
DLX₹ 2,09,558₹ 6,763₹ 52,389
DLX Pro₹ 2,13,100₹ 6,885₹ 53,275
DLX Pro Chrome₹ 2,15,100₹ 6,948₹ 53,775
Legacy Edition₹ 2,16,509₹ 6,990₹ 54,127

यह भी देखिए: सबसे पावरफुल Royal Enfield बाइक अब मिलेगी आकर्षक कीमत पर – सबसे बढ़िया मौका

Leave a Comment