Honda Elevate और Maruti Grand Vitara में से कौनसी है ज्यादा बढ़िया

Honda Elevate VS Maruti Grand Vitara

आज कल के समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। भारत के अंदर भी आज के समय में वाहनों की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। जैसे जैसे भारत देश विक्षित हो रहा है, और लोग प्रगति कर रहे है, वैसे वैसे भारत के अंदर गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते ट्रेंड में अभी भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सबसे ज्यादा लोगो को आकर्षित कर रही है। भारतीय मार्किट में कॉम्पैक्ट SUV की इस बढ़ती लोकप्रियकता के कारण अब कई सारे बड़े मैन्युफैक्चरर भी अपना ध्यान, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इस सेगमेंट की ओर ला रहे है।

हौंडा जो की एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह ब्रांड दुनिया भर में अपनी शानदार जापानीस टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों के लिए जाना जाता है। हौंडा ने भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV के इस बढ़ते ट्रेंड को देख, अपनी एक नई कॉम्पैक्ट SUV को भारत के अंदर लांच किया है। इस SUV का नाम Honda Elevate है। हौंडा कंपनी के तरफ से आने वाली यह SUV असल में मारुती कंपनी की ही एक गाडी “Grand Vitara” का रेबाज वर्शन है।

किफायती कीमत

Honda Elevate
Honda Elevate
5 20
Maruti Grand Vitara

हौंडा और मारुती दोनों ही कंपनी अपनी गाड़ियों को बढ़िया किफायती कीमत ले लांच करने के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। इन दोनों ही कंपनियों की गाड़ियों में आपको बेहद ही कम कीमत पे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत में हौंडा ने अपनी Honda Elevate SUV को बेहद ही सस्ते दाम पे लांच किया है, जहा इस गाडी की शुरवाती की कीमत मत्र 11 लाख रुपए राखी गई है। वही मारुती ने भी अपनी ग्रैंड vitara को भारत के अंदर बड़े ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी के एंट्री लेवल वैरिएंट को आप मत्र 13 लाख रुपया की कीमत पे खरीद सकते है।

पावर व परफॉरमेंस

Honda Elevate
Honda Elevate
Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara

आज कल मार्किट में आने वाली कॉम्पैक्ट SUVs भले ही देखने में और आकर में कॉम्पैक्ट हो, परन्तु उनमे पावर व परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। हौंडा ने अभी अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को भेद ही ज्यादा पावरफुल बनाया है, जहा आपको Honda Elevate में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 121 bhp की पावर और 145 Nm का पीक टार्क बड़े ही आसानी से पैदा कर लेता है। इसके अल्वा Honda Elevate में आपको टॉप वैरिएंट में CVT आटोमेटिक और बजट वैरिएंट में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

इंजन के मामले में अगर मारुती ग्रैंड विटारा की बात की जाये, तो इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिए गया है। यह इंजन इस गाडी में 103 bhp की पावर और 137 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इसमें आपको हाइब्रिड पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है, जहा आपको 116 PS की पावर और 141 Nm का टार्क देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के ही विकल्प देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

मॉडर्न व पर्मियम फीचर्स की बात करी जाये, तो यह आपको दोनों ही गाड़ियों में देखने को मिल जाते है। दोनों ही गाड़ियों में आपको पनारोमिस सनरूफ, वेंटियलटेड सीट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्टैण्डर्ड तौर पे छे एयर बैग्स, 360 डिग्री कैमरा अतियदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा दोनों ही गाड़ियों में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: Tata Punch EV होगी अक्टूबर में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment