Contents
हीरो फ़्लैश इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के समय में आप भारत में किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। जैसी आपकी जरूरतें है उसके हिसाब से अब ई-स्कूटर देश में मौजूद हैं। अब आपको बिना लाइसेंस व रेगेस्ट्रेशन वाले धीमे इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर तेज़ रफ़्तार वाले हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश। इस स्कूटर को आप बिना लाइसेंस के चला सकते हैं क्यूंकि ये एक धीमी रफ़्तार का ई-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व 90km रेंज
हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश स्कूटर में आपको मिलती है 250W की इलेक्ट्रिक मोटर व 48-volt 20Ah की बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ ये स्कूटर आपको देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 85 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये स्पीड व रेंज आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। कंपनी ने इस स्कूटर को काफी समय पहला लांच किया था व लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतर परफॉरमेंस व रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे केवल 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। आप इस स्कूटर को रात को चार्जिंग पर लगा कर छोड़ सकते हैं व ये पूरा चार्ज होने पर आटोमेटिक पावर कट कर लेगा। ये एक बार पूरा चार्ज होने पर आपको पूरा दिन बढ़िया काम देगा व इसको चलाना काफी किफायती पड़ता है पेट्रोल यानी ICE स्कूटर के मुकाबले।
आते हैं बढ़िया फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश स्कूटर में आपको काफी अच्छे फीचर भी देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ साथ आसान भी बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको बड़ा सा लगेज स्पेस दिया जाता है जिसमे आप काफी सामान रख सकते हैं व इसके 12 इंच के एलाय व्हील इसे एक स्पोर्टी लुक भी देते हैं। हीरो कंपनी का होने के कारण इस स्कूटर की सेल भी बढ़िया है व इसकी मेंटेनन्स भी सस्ती पड़ती है। कंपनी का दावा है की एक बार खरीदने के बाद इसमें तीन साल तक कोई भी मैकेनिकल काम करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कीमत व EMI प्लान
हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश केवल एक वैरिएंट में आता है जिसका नाम है LX। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹46,594 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत मानी गई है इस प्रकार के ई-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3500 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1600 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के काम के लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए के बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी हीरो शोरूम से खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा मात्र ₹8,000 रुपए में