140km रेंज के साथ ये है Hero का सबसे ज्यादा बिकने वाला इ-स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर धीरे धीरे करके पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय होते है जा रहे। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया अल्टरनेटिव है ICE इंजन वाली स्कूटर के, जो की कार्बन फुटप्रिंट कम करने में और पैसो व् ईंधन की बचत करने में मदद करते है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बड़ी डिमांड को देख सभी मैन्युफैक्चरर ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अंदर लांच कर दिया है। इन्ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा भी है, जो की एक पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

डिज़ाइन और फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की रोड पे इसको बहुत ज्यादा आकर्षित बनता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर जैसी अन्य जानकारी को दिखता है। ऑप्टिमा में आपको क्रूज कण्ट्रोल, वाक असिस्ट फंक्शन, रिवर्स मोड़, रेजेंरेटिव ब्रैकिंग, रिमोट लॉक और अनलॉक , एंटी थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट और LED हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट भी देखने को मिल जाती है ।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा में आपको स्मूथ और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, जो की किसी भी प्रकार की रोड कंडीशन को बड़े ही आराम से हैंडल कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 1.2 kw का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इसके आलावा इसमें आपको 50 Nm का टार्क भी देखने को मिल जाता है।

Optima में आपको रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की मत्र 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में आपको 82 Km की रेंज एक सिंगल बैटरी से देखने को मिल जाती है, और इसके ड्यूल बैटरी सेटअप से आपको 140 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लीड एसिड बैटरी का विक्लप भी देखने को मिल जाता है, यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 65 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

मॉडलHero Electric Optima
परफॉर्मेंसस्मूथ और पावरफुल
मोटरBLDC हब मोटर
पीक पावर1.2 kW
टार्क50 Nm
बैटरी क्षमतारिमूवेबल लिथियम आयन
चार्जिंग समय4 से 5 घंटे
रेंज (km)82 (एक सिंगल बैटरी), 140 (ड्यूल बैटरी सेटअप)
विकल्पलीड एसिड बैटरी
लीड एसिड बैटरी रेंज65 km

कीमत और EMI प्लान

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बढ़िया वैल्यू फॉर मनी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹67,190 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,29,890 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए हीरो ने ऑप्टिमा स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकाले है। इन् नए EMI प्लान के चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्ज-शोरूम)EMI (महीनों में)डाउन पेमेंट
स्टैंडर्ड₹ 35,690₹ 1,224 (36)₹ 11,079
एलएक्स₹ 71,937₹ 2,468 (36)₹ 13,446
एलएक्स (VRLA)₹ 55,615₹ 1,908 (36)₹ 2,781
सीएक्स 2.0₹ 67,190₹ 3,206 (36)₹ 24,636
सीएक्स 5.0₹ 1,30,000₹ 3,902 (36)₹ 25,093
ई5₹ 66,551₹ 1,294 (60)₹ 6,655

यह भी देखिए: पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों से चलता है Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर

Leave a Comment