Contents
लांच होंगे 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज पूरी दुनिया में सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल मार्किट में आ रहे हैं जिनको काफी रिफाइन व किफायती बनाया जा रहा है। अगर बात करे भारत की तो यहाँ सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, कम राइडिंग कॉस्ट, आधुनिक टेक के फीचर व हाई-परफॉरमेंस। अब TVS, Bajaj के बाद कुछ और बड़ी ब्रांड देश में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही हैं जिनमे शामिल हैं हौंडा, सुजुकी और यामाहा। आइये जानते हैं आने वाले नए इ-स्कूटर की पूरी डिटेल।
1. Honda Activa EV
अभी के समय में हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा चर्चा में चल रही है लेकिन अभी तक जापानीज ब्रांड ने इस स्कूटर के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। अभी कुछ समय पहला जापान मोबिलिटी शो में ब्रांड ने अपने कुछ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को दिखाया था जिमे से एक SC e था जो की आने वाली इलेक्ट्रिक एक्टिवा हो सकती है। इस स्कूटर में प्रीमियम फीचर के साथ रिमूवेबल बैटरी का भी ऑप्शन मिला। उम्मीद है की हौंडा अपने Activa EV को जल्द देश में लांच कर देगी।
2. Ather Family Scooter
Ather एनर्जी भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर मौजूद है। कंपनी ने अभी हालही में अपना नया स्कूटर लांच किया जिसका नाम है 450 Apex। ये ब्रांड का सबसे प्रीमियम व फ़ास्ट स्कूटर है। Ather अब अपना एक फैमिली स्कूटर भी लांच करने जा रही है जो किफायती कीमत के साथ मार्किट में आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलेगी।
3. Suzuki Burgman EV
Suzuki भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में बोहोत जल्द उतारने जा रही है जिसका डिज़ाइन बिलकुल ICD Burgman जैसा ही होगा। इस स्कूटर को बोहोत बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया व ऐसी उम्मीद है की ये अभी कुछ हफ़्तों में देश में लांच हो जायेगा। इस स्कूटर में आपको 4kW पीक पावर वाली पावरफुल BLDC मोटर के साथ लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो स्कूटर को बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करेगा।
4. Yamaha Neo
Yamaha एक हाई-परफॉरमेंस 2व्हीलर वाहन मैन्युफैक्चरर है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-स्पीड व्हीकल है। यामाहा सालों से भारत में अपने व्हीकल बेच रही है जिनको लोग काफी पसंद करते हैं। इनकी बाइक व स्कूटर में आपको जबरदस्त पावर और बेहद रिफाइन इंजन मिलता है जो कमाल की स्मूथ राइड देगा। अब कंपनी अपने ICE व्हीकल के बाद इलेक्ट्रिक दुनिया में आने जा रही है व अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द देश में लांच करेगी अपने Neo सीरीज के साथ।
यह भी देखिए: Revolt RV400 है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक