90km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बिलकुल कम कीमत पर

Flycon Grove इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में धीरे धीरे करके बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। यह एक क्लीन, कन्वेएंत और कॉस्ट इफेक्टिव विकल्प के रूप में सामने आई है, जो की धीरे धीरे करके पेट्रोल इंजन वाली स्कूटरों की मार्किट में जगह पे रही है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती डिमांड को देखने, Flycon मोटर्स नमक कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Flycon Grove को भारत में लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Flycon Grove
Flycon Grove

Flycon Grove इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कर्व बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की शार्प एज के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर सिर्फ एक ही रंग में आती है, जो की ग्रे रंग है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 93 kg है और इसका व्हील बेस 1250 mm का है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।

स्मार्ट फीचर्स

Flycon Grove इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओड़ोमीटर जैसी अन्य कई सारी सफर से जुडी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको पुश बटन स्टार्ट का फीचर भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल ऐप का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। जहा पे मोबाइल ऐप के जरिये आप इस स्कूटर को लॉक और अनलॉक भी कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

Flycon Grove
Flycon Grove

Flycon Grove इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 1.5 Kw की पीक पावर और 60 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की 30 Ah की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है। यह बढ़िया बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 80 से 90 Km की रेंज एक चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 48 Kmph की दी गई है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Flycon मोटर्स ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, Flycon grove को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे उतरा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹74,629 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹80,957रुपए तक जाती है। इसके अलावा Flycon कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
48 V, 30 Ah₹74,629₹2,150 @ 9.45% या ₹2,401 @ 9.7%₹20,659 या ₹8,273
60 V, 30 Ah₹80,957₹2,332 @ 9.45% या ₹2,594 @ 9.7%₹22,161 या ₹8,974

यह भी देखिए: 545km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत पर

Leave a Comment