Contents
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 70 Km की रेंज
जैसा की आप जानते हैं की लोग दिन प्रतिदिन लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और अब ICE की लेना काफी कम कर दिया है जिसका कारण है इनमे मिलने वाले बढ़िया फीचर, पेरफरोमान्स व रेंज। पहला का जमाना अलग था जब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद नहीं करते थे क्यूंकि तब इनमे न परफॉरमेंस अच्छी थी और न ही कोई फीचर मिलता था। आज हम बात करने जा रहे हैं EeVe के नए Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसको लोगों ने काफी सरहाया है।
देता है बढ़िया परफॉरमेंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 60V/26Ah की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसकी मदत से ये 70 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है एक बार पूरा चार्ज करने पर। साथ ही इसमें आ जाती है 250w की पावरफुल मोटर जो स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके रोजाना के कामों के लिए।
आता है आधुनिक फीचर के साथ
EeVv के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर जो आपकी राइड को काफी आसान व रोमांचक बना देगा। इसमें मिले हैं डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन, पुश बटन, नेवीगेशन, एलइडी लाइट, बूट लाइट, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर के साथ में बढ़िया स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है। इतने फीचर व परफॉरमेंस के साथ ये स्कूटर आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।
मिलेगा बढ़िया कीमत पर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस के साथ बढ़िया कीमत पर आता है। इस ई-स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹57,652 रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹2200 रुपए की EMI देनी होगी। अगर आप एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। जानिए ये भी: ये हैं Pure EV के सबसे ख़ास इलेक्ट्रिक स्कूटर जिन्हे आप खरीद सकते हैं