अब मत्र ₹2,471 रुपए में खरीदिए हौंडा की Activa स्कूटर

Honda Activa स्कूटर

अगर आप के स्टाइलिश, पावरफुल व फीचर्स से भरी स्कूटर ढूंढ रहे है, तो हौंडा कंपनी की activa आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर हो सकती है। हौंडा एक्टिवा भारत के एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है, इस स्कूटर को हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया दवारा भारत में पहेली बार 2001 में लांच किया गया था। तबसे यह स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली स्कूटर बन चुकी है। 2001 से आज 2023 तक में हौंडा activa के अंदर कई सारे बदलाव किया गए है। अभी समय मार्किट में हौंडा की नई Activa 6G का चलन चल रहा है। आइये जानते है की क्यों है हौंडा एक्टिवा इतनी खास।

मॉडर्न फीचर्स

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हौंडा की नई Activa ६ग में आपको कई कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को अपने सेगमेंट की सारी स्कूटर से अलग बनाते है। इस स्कूटर में आपको हौंडा की नई eSP टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण इस स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको साइलेंट स्टार्ट का भी फीचर देखने को मिल जाता है, जिसके कारण यह स्कूटर बिना ज्यादा आवाज़ या वाइब्रेशन से स्टार्ट हो जाती है। इस स्कूटर में बढ़िया व आरामदायक सफर के लिए आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम का सेटअप भी देखने को मिल जाता है।

इसके अल्वा बाकि किसी अन्य स्कूटर के तरह जहा आपको डिगी खोल के ईंधन भरना पड़ता है, वह इसमें आपको एक्सटर्नल फ्यूल इनलेट दिया गया है। इसके अल्वा इसमें आपको 12 इंच के फ्रंट व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की स्कूटर में बढ़िया कण्ट्रोल व सिथरता लाते है। हौंडा की H smart टेक्नोलॉजी जो की आपकी स्कूटर को बिना चाबी को जेब से निकले स्कूटर को चालू करने में मदद करती है, यह फीचर भी आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जाता है।

पावर व परफॉरमेंस

हौंडा की Activa 6G एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 109.51 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 7.68 भप की पावर व 8.79 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस स्कूटर में बढ़िया ब्रैकिंग के लिए हौंडा कंपनी ने फ्रंट में 220 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक भी दिया है।

किफायती कीमत व EMI

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हौंडा की Activa 6G भारतीय मार्किट में तीन वैरिएंट में लांच करी गई है। इन तीनो ही वैरिएंट के नाम : STD, DLX और H स्मार्ट है। हौंडा कंपनी शुरू से ही भारत में अपनी स्कूटर को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। हौंडा की ये नई Activa 6G भी भारतीय मार्किट में एक बड़े ही किफायती व कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करी गई है। जहा पे इसके बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹76,620 रुपए राखी गई है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹76,620 रुपए है। हौंडा अपनी इस नई Activa 6G को भारत के हर घर में देखना चाहती है,इसके लिए कंपनी ने अपनी इस शानदार स्कूटर के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान भी निकले है। जिसकी मदद से ग्राहक इस स्कूटर को सस्ती EMI पे खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹4,541₹3,116
₹11,600₹2,861
₹16,800₹2,673
₹22,400₹2,471

Leave a Comment