केवल ₹46,000 रुपए में घर लेजाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero electric Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर

दुनिया भर में अभी सब लोग सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली कम्यूटिंग विकल्पों के तरफ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे है। इसके चलते दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में बहुत ज्यादा प्रगति देखि गई है। भारत के अंदर अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करी जा रही है। भारत में बेचीं जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस बढ़ती डिमांड को देख के अब कई सारे बड़े स्कूटर मैन्युफैक्चरर, खुद की इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मार्किट में लांच कर रहे है। इन्ही बड़ी कंपनियों में से एक, हीरो मोटोकॉर्प भी है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो electric Flash LX को भारत के अंदर लांच किया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्ष डिज़ाइन और शानदार मॉडर्न फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Hero electric Flash LX
Hero electric Flash LX

हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो electric Flash LX के अंदर आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट की दमदार BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके अल्वा हीरो electric Flash LX में आपको 48V/20Ah की लीड एसिड बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस बढ़िया बैटरी और पावरफुल मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े ही आराम से 55 km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है।

इसके अल्वा इस दमदार मोटर के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 25 kmph की टॉप स्पीड भी देदेती है। अपनी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर की सड़को पे रोज़ मारा की भाग दौड़ के लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनके सामने आती है। हीरो electric Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप केवल 5 घंटे में 0 से 100 % तक चार्ज भी कर सकते है।

विशेषणविवरण
मोटर250W BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर
बैटरी48V/20Ah लीड-एसिड
रेंज 55 KM
शीर्ष गति25 Kmph
चार्जिंग समय5 घंटे (0-100%)

शानदार फीचर्स

Hero electric Flash LX
Hero electric Flash LX

हीरो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ शानदार मॉडर्न फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल , ओडोमीटर, ट्रिप जैसी कई अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण अँधेरे में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपको बढ़िया विजिबिलिटी देखने को मिल जाती है।

सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हीरो ने कई सारे फीचर दिए हुए है। जैसे की इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस गाडी के दोनों ही पहियों पे आपको ड्रम ब्रेक भी देखने को मिल जाते है। ब्रैकिंग को और भी ज्यादा बढ़िया बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कबि ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) नाम का एक फीचर भी दिया जाता है।

किफायती कीमत

हीरो की electric Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे कमल के बढ़िया फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतना सब कुछ मिलने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो कंपनी ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर आपन मत्र ₹46,580 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे खरीद सकते है। इस इ- स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान बनाते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए और सस्ते EMI भी निकले है।

यह भी देखिए: मत्र ₹5,300 रुपए में घर ले जाये Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment