Contents
नई आने वाली तीन किफायती कॉम्पैक्ट SUV
भारत के अंदर ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त बहुत ही ज्यादा बज्ज बना हुआ है। भारत के अंदर इस वक्त किफायती गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देख, कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर आप अपनी नई गाड़ियों को भारत में लांच करने की तैयारी में लगे हुए है। भारत के अंदर जल्द ही आपको कुछ नई किफायती कॉम्पैक्ट SUVs लांच होती दिखने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह गाड़िया।
1. स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV
स्कोडा अब तैयार है सब 4 मीटर SUV सेगमेंट में अपनी नई गाडी को लांच करने के लिए। इस नई SUV को स्कोडा जल्द ही 2025 मार्च तक लांच करेगी। इस कार को स्कोडा अपने MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाएगी। यह वही प्लॅटफॉम है, जो की स्कोडा की kushaq में दिया जाता है। इस कार में आपको स्टर्डी बिल्ड क्वालिटी और स्पेसियस केबिन इस प्लेटफार्म पे कारण देखने को मिल जायेगा।
इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन एलिमेंट भी दिए जांयेंगे। यह कार मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, और इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विक्लप भी देखने को मिल जायेगा। स्कोडा की इस नई कार में आपको एयरबैग, ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर का TSI इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है।
2. नेक्स्ट जेन हुंडई वेन्यू
हुंडई की वेन्यू भारत के अंदर हमेशा से ही एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV रही है। इस कार का नया जनरेशन मॉडल अब हुंडई जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। हुंडई की इस नई वेन्यू में आपको अलग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको बोल्ड स्टान्स, प्रोमिनेन्ट ग्रिल और अनोखी LED DRL देखने को मिलेगी। इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।
3. किआ क्लाविस
किआ भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी एक नई कॉम्पैक्ट SUV को लांच करने वाली है। इस कार का नाम क्लाविस होगा। यह कार को किआ ग्लोबली जल्द ही 2024 में लांच करेगी और भारत के अंदर यह कार 2025 तक लांच होती देखेगी। इस कार में आपको रुग्गड़ SUV का लुक देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्मूथ कर्व, स्लीक हेडलैंप और क्रोम की ग्रिल दी जाएगी।
यह भी देखिए: टोयोटा की taisor SUV जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत