BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगी भारतीय मार्किट में लांच

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BMW एक ऑटोमोटिव ब्रांड है, जो की अपने इनोवेशन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। BMW ने अभी हाल ही में अपनी CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने शोकेस किया है। CE 04 एक जीरो एमिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाई परफॉरमेंस और प्रैक्टिकल फीचर्स का एक बढ़िया ब्लेंड लेके आती है। BMW ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी तो भारतीय मार्किट में लांच नहीं किया है, पर जल्द ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको भारत की सड़को पे भी चलती देखेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW CE 04
BMW CE 04

BMW की CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अनोखा और उनकंवेंशनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में मौजूद बाकि स्कूटरों से अलग बनता है। इस स्कूटर के अंदर आपको लम्बा व्हीलबेस एजी एलिमेंट्स के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के फायरिंग में फ्रंट के ओर आपको BMW की बैजिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है। CE 04 मार्किट के अंदर दो कलर ऑप्शन में लाइ जाएगी : ग्रे मैटेलिक और लाइट वाइट।

मॉडर्न फीचर्स

BMW CE 04
BMW CE 04

BMW के तरफ से आने वाली CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको शानदार डिज़ाइन के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट, DRLs और टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको 10.24 इंच का TFT कलर डिस्प्ले भी दिया गया है। इस स्कूटर के अंदर आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल चैनल ABS, ऑटोमैक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कण्ट्रोल, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

BMW की CE 04 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर के अंदर आपको लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैगनेट मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर के अंदर 41.57 bhp की पावर और 60 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 50 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 8.9 kwh की एयर कूल्ड लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 100 Km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देदेती है।

विशेषताविवरण
मोटरलिक्विड कूल्ड परमानेंट मैगनेट मोटर
पावर41.57 bhp
टार्क60 Nm
टॉप स्पीड120 kmph
तेज़ता (0 से 50 kmph)2.6 सेकंड
बैटरी क्षमता8.9 kwh
रेंज100 Km (एक बार चार्ज पर)

यह भी देखिए: इस दिवाली मात्र ₹1900 की EMI पर लेजाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment