Bajaj Pulsar NS 400
बजाज ऑटो भारत की एक लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पल्सर सीरीज के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। Pulsar नाम को भारत में परफॉरमेंस और स्टाइल से जोड़ के देखा जाता है। बजाज कंपनी की pulsar मोटरसाइकिल पावरफुल परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स व किफायती कीमत के साथ देखने को मिल जाती है। बजाज अब जल्द ही उनकी सबसे ज्यादा पावरफुल और बड़ी pulsar मोटरसाइकिल को लांच करने की तैयारी कर रही है।
इस मोटरसाइकिल का नाम NS400 होगा, जो की 2024 के दूसरे क्वाटर में लांच कर दी जाएगी। NS 400 एक नेकेड स्ट्रीटफिघ्टर है, जो की अपने लांच से ही NS 200 और NS 250 मॉडल के भी ऊपर आएगी। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर KTM 390 duke, TVS अपाचे RR 310 और Honda CB300R जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
पावरफुल इंजन
Pulsar NS400, पल्सर सीरीज की सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 373.3 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन जो की pulsar NS400 में दिया जायेगा वो Dominar 400 से लिया जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 40 PS की पावर और 35 NM का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न डिज़ाइन
pulsar NS 400 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी व एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको NS200 के तरह ही दिखने वाले हेडलैंप, फ्यूल टैंक, टेल सेक्शन और एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है। हलाकि NS 200 के डिज़ाइन एलिमेंट और NS 400 के डिज़ाइन में थोड़े बहुत असमानताएं भी देखने को मिल जाती है। NS 400 मोटरसाइकिल के अंदर आपको टेल विसोर, हैंड गॉर्ड, इंजन बैश प्लेट, USB चार्जिंग पोर्ट, लेग गार्ड, कर्रिएर, बैक स्टॉपर जैसे कई सारी फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज भी देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत
Pulsar सीरीज हमेशा से ही अपने कम्पटीशन से काफी ज्यादा सस्ते दाम पे शानदार परफॉरमेंस व फीचर्स लेके आती है। बजाज की ये नई आने वाली पल्सर NS 400 मोटरसाइकिल भी मार्किट में बेहद ही किफायती कीमत पे देखने को मिलेगी। अभी तक इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कंपनी दवारा कोई भी जानकरी नहीं दी गई है। Pulsar NS 400 बजाज के मोटरसाइकिल लाइनअप में डोमिनार 400 से निचे राखी जाएगी। इसलिए कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.3 लाख रुपए हो सकती है।
यह भी देखिए: Bajaj Pulsar RS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान