Contents
Bajaj Chetak Urbane लांच हुआ किफायती कीमत पर
एक लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर बजाज ऑटो ने अपना किफायती कीमत वाला Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया। इस स्कूटर को ब्रांड ने ₹1.15 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम पर उतारा जिसमे आपको दो वैरिएंट मिलते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा Tecpac। इस इ-स्कूटर में प्रीमियम चेतक के मुकाबले काफी सारे सुधार किये गए व इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाया गया। लेकिन साथ में इस नए Urbane चेतक में आपको कुछ फीचर नहीं मिलेंगे जैसे की डिस्क ब्रेक और फास्ट चार्जर। आइये जानते हैं नए चेतक Urbane के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी कीमत।
परफॉरमेंस व टॉप स्पीड
नए Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलने वाली है जो आपके प्रीमियम चेतक में भी नहीं थी। इस Chetak Urbane के स्टैंडर्ड वैरिएंट में आपको मिल जाते हैं वही 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जिसमे केवल इको राइडिंग मोड मिलेगा। लेकिन इसके टॉप मॉडल Tecpac में आपको मिलती है 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व साथ में इस मॉडल में आपको स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाता है। ये स्पीड प्रीमियम चेतक से भी 10 किलोमीटर प्रतिघंटा ज्यादा है।
मिलेगी 113km की लम्बी रेंज
Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर साड़ी डिटेल दी जिसमे इसकी रेंज बताई गई 113 किलोमीटर IDC सर्टिफाइड जो की प्रीमियम चेतक की 108 किलोमीटर से अधिक है। लेकिन प्रीमियम चेतक की 108 किलोमीटर रेंज रियल वर्ल्ड है जबकि Urbane की 113km IDC है। प्रीमियम चेतक की भी ICD रेंज अगर आप चेक करे तो वो 126 किलोमीटर थी। इसका मतलब ये है की Chetak Urbane की भी रियल वर्ल्ड रेंज थोड़ा कम होगी जो की 95 से 100 किलोमीटर हो सकती है।
फीचर व नया चार्जिंग
नए Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं आधुनिक व बढ़िया फीचर व इस स्कूटर में आपको वही प्रीमियम चेतक वाली LCD डिस्प्ले मिलेगी। Chetak Urbane इ-स्कूटर में आपको अब डिस्क ब्रेक नहीं मिलने वाले, इसके दोनों टायर में अब ड्रम ब्रेक होंगे। स्कूटर में आपको एलाय व्हील व ट्यूबलेस टायर मिलेंगे जो इसको प्रीमियम लुक देंगे। नए Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब स्लो चार्जर मिलेगा। प्रीमियम चेतक में जहाँ 800W का चार्जर मिलता था जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता था वहीं अब Chetak Urbane में आपको मिलेगा 650W का नार्मल चार्जर जो स्कूटर को लगभग 9 घंटों में 100% चार्ज कर सकेगा।
कीमत व वैरिएंट
Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे दो वैरिएंट एक स्टैंडर्ड व दूसरा Tecpac। इस स्कूटर अब एक्स-शोरूम कीमत शुरू होगी ₹1.15 लाख रुपए से जो जाएगी ₹1.21 लाख रुपए तक इसके टॉप मॉडल के लिए। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर चाहते हैं जिसकी कीमत भी किफायती हो तो Chetak Urbane आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: जानिए Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का EMI प्लान – S1X, S1 Air व S1 Pro