केवल ₹15,000 भर कर मिलेगा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak है सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटेर

बजाज ऑटो भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनियों में से एक है जिनके पास सभी सेगमेंट के व्हीकल हैं। Bajaj के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटेर है जिसका नाम है Chetak EV। ये स्कूटेर पहले के समय में ICE पेट्रोल में आता था जिसको 2020 में भारतीय ब्रांड ने इलेक्ट्रिक अवतार में दोबारा लांच किया। ये स्कूटेर देश का इकलौता इ-स्कूटेर है जो मेटल बॉडी फिनिश के साथ आता है। आइये जानते हैं नए इलेक्ट्रिक Chetak के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी नई कीमत और EMI प्लान।

रेंज 90 Km
टॉप स्पीड63 Kmph
चार्जिंग टाइम5 Hrs
मोटर पावर3800 W
पीक पावर4,080 W
ब्रेकडिस्क
डाउन पेमेंट₹15,000
किस्त₹3,250
कीमत₹1,31,500

मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटेर एक हाई परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो दमदार परफॉरमेंस व रेंज के साथ आता है। इस स्कूटेर में आपको मिलती है 3800W की पावरफुल BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW IP67 रेटिंग वाली लिथियम-आयन बैटरी। ये इ-स्कूटेर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता हाउ 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 108 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक दमदार परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। बजाज ऑटो इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देता है जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर अगली राइड के लिए त्यार कर देता है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

नए Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटेर में आपको मिल जाती है दमदार परफॉरमेंस लेकिन ये इ-स्कूटेर फीचर में भी पीछे नहीं है। कंपनी ने इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डाले जिनके साथ ये काफी प्रीमियम लुक देता है। Chetak का डिज़ाइन शानदार तो है ही व साथ में कंपनी ने इसकी मेटल बॉडी देकर इसके लुक को और भी ज्यादा लक्ज़री बना दिया व इसकी सातों कलर इसपर काफी बढ़िया ग्रेस देते हैं।

इस स्कूटेर में आ जाती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इस स्कूटेर में मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बढ़िया फीचर ,बजाज ने इस स्कूटेर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर देकर इसे काफी प्रीमियम बना दिया।

नई कीमत व EMI प्लान

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटेर की एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹1,31,301 रुपए से जो की काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटेर के लिए। आप इसको केवल ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹3250 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इतने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटेर के लिए। आप इसे आज ही अपना बना सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इसको बुक कर के या फिर अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर।

यह भी देखिए: मात्र ₹70,000 में लांच हुआ Ampere का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment