ऑडी की तीन नई गाड़िया
ऑडी एक जानी मानी जर्मन लक्ज़री कार मेकर है। यह कंपनी दुनिया भारत के अंदर अपनी प्रीमियम फीचर्स और टेक्नोलॉजी वाली पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ऐसी खबर आई है की, ऑडी अब भारत के अंदर जल्द ही अपने नए लाइनअप को लांच करने वाली है। ऑडी भारत के अंदर जल्द ही ऑडी Q8 फेसलिफ्ट, A6 फेसलिफ्ट और Q6 Q e tron जैसी गाड़ियों को लांच करेगी। आइये जानते है की क्यों है audi की यह तीन कार इतनी खास।
1. ऑडी Q8 फेसलिफ्ट
Audi Q8 फेसलिफ्ट अब जल्द ही अब जल्द ही भारत के अंदर लांच होने वाली है। यह कार असल में माजूदा Q8 का ही एक फेसलिफ्ट अवतार है। Q8 फेसलिफ्ट में आपको नया सिंगल फ्रेम ग्रिल, नए डिज़ाइन का बम्पर, नई लेज़र हेडलाइट, OLED टेल लाइट, आतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस कार के इंटीरियर को पहले से भी ज्यादा स्पेसियस और मॉडर्न बनाया जायेगा। इस कार के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पे देखने को मिल जाएगी।
Audi Q8 फेसलिफ्ट भारत के अंदर ऑडी के 3 लीटर V6 इंजन के साथ देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको 48V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जायेगा, जो की इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को बड़ा देगा। Q8 फेसलिफ्ट भारत के अंदर BMW X6 और मेरसेदेज़ Benz GLE कूपे जैसी गाड़ियों को मुकाबला करेगी।
2. ऑडी A6 फेसलिफ्ट
ऑडी A6 फेसलिफ्ट, ऑडी कंपनी के तरफ से आने वाली एक और नई गाडी है जो की भारत के अंदर 2024 तक लांच कर दी जाएगी। यह कार असल में ऑडी की A6 का ही फेसलिफ्ट वैरिएंट है। इस कार में आपको नई और चौड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट और नए डिज़ाइन के बम्पर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है।
इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 245 Hp की पावर और 370 NM का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया 3 लीटर का V6 डीजल इंजन इस कार में 286 hp की पावर और 620 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।
3. ऑडी Q6 eTron
ऑडी Q6 eTron इस कंपनी की वो पहेली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो की भारत के अंदर 2024 मे लांच की जाएगी। यहाँ कार वही प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिस प्लेटफार्म पे आपको पॉर्श और macan EV की गाड़िया भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको कुछ डिज़ाइन एलिमेंट Q8 e tron और Q8 E tron स्पोर्टबैक से प्रेरित देखने को मिल जायेंगे। इस कार के अंदर आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप देखने को मिल जायेगा।
यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 400 hp की पावर और 600 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह कार मत्र 5 सेकंड से भी कम वक्त में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है, इसके अलावा इस कार में आपको 400 km की रेंज और 200 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिये: KIA भारत में लांच करेगी दो नई गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत