Ather 450X है भारत का सबसे पावरफुल व स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक स्मार्ट, इको फ्रेंडली और मजेदार तरीका ढूंढ रहे है, जिसका इस्तेमाल कर आप बड़े ही आराम से शहर के अंदर घूम सके, अगर हां तो आपके लिए अथेर 450X एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। अथेर 450X असल में अथेर एनर्जी के तरफ से आने वाली उनकी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेस्ट इन क्लास परफॉरमेंस, रेंज, इंटेलिजेंस और कन्वेनैंस फीचर्स देखने को मिल जाते है। अथेर एनर्जी एक भारतीय स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में क्रांति लाने के लिए आया है। इस कंपनी की की शुरुवात 2013 में दो IIT ग्रेजुएट्स दवारा करी गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450X
अथेर 450X

अथेर 450X एक फ्यूचरिस्टिक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शार्प और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। यह बॉडी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्रैग को कम करके इस स्कूटर की एफिशिएंसी को बढ़ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको अथेर के सिग्नेचर LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को क अनोखा लुक देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पेसियस और आरामदायक सीट दी गई है, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 22 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर 450X
अथेर 450X

अथेर 450X एक पावरफुल और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 6 kw की पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की टॉप स्पीड को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph राखी गई है। इस स्कूटर के अंदर अथेर ने दो अलग अलग बैटरी पैक का विकल्प दिया हुआ है : 2.9 kwh और 3.7 kwh। जहा पे 2.9 kwh वाली बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 115 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देती है, वही 3.7 kwh की बैटरी इस स्कूटर को 150 km की रेंज एक चार्ज पे देती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर जो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, वो बैटरी पैक IP67 की प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी और डस्ट से रेसिस्टेंट है। इस स्कूटर को चार्ज होने में भी 3.7kwh वाले वैरिएंट में 4.5 घंटे का समय लगता है और 2.9 kwh वाले वैरिएंट में मत्र 6.5 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप फ़ास्ट चार्जर के मदद से मत्र 10 मिनट में 15 Km की रेंज देने लायक जितना चार्ज कर सकते है।

पैरामीटरविवरण
इंजनपावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर
पीक पावर6 kW
पीक टार्क26 Nm
त्वरण (0 से 40 kmph)3.3 सेकंड
टॉप स्पीड90 kmph
बैटरी पैक विकल्प2.9 kwh और 3.7 kwh
रेंज (चार्ज प्रति बैटरी)2.9 kwh – 115 Km, 3.7 kwh – 150 Km
बैटरी पैक प्रोटेक्शनIP67 रेटिंग
चार्ज समय (चार्ज प्रति बैटरी)4.5 घंटे (3.7 kwh), 6.5 घंटे (2.9 kwh)
फास्ट चार्जर समय10 मिनट – 15 Km रेंज

किफायती कीमत

अथेर एनर्जी भारत के अंदर अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर की 450X एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर को अथेर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.29 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा अथेर एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउन पेमेंट
2.9 kWh₹ 1.29 लाख₹ 3,793₹ 13,106
3.7 kWh – जन 3₹ 1.44 लाख₹ 3,895₹ 13,424

यह भी देखिये: 120km रेंज के साथ लांच हुआ किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment