Ather 450 Apex स्कूटर की बुकिंग हुई भारत में शुरू, जानिए कीमत

अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप एक स्मार्ट, पावरफुल और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जिसे की आप बड़े ही आराम से कही भी लेके जा सके, तो आपके लिए अथेर 450 अपैक्स एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। अथेर 450 अपैक्स एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की जल्द ही अथेर एनर्जी दवारा भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। इस स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

अथेर 450 अपैक्स एक स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको छे आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। ऐसा कहा जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रांसपेरेंट बॉडी के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बॉडी में LED लाइट देखने को मिल जाएगी, जो की इस स्कूटर की ट्रांसपेरेंट बॉडी को रंग देगी। इस स्कूटर में आपको एक टच स्क्रीन डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। यह डैशबोर्ड स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन जैसी अन्य जरुरी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको रिमोट डायग्नोस्टिक, ओवर थे एयर अपडेट और राइड स्टेटिस्टिक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

अथेर 450 अपैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपने साथ काई सारे आधुनिक फीचर्स को लेके आती है। यह सभी फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और कनविनिएंट बना देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेगेनेरेटिव ब्रैकिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर की रेंज को बढ़ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मार्ट एक्सेसरीज जैसे स्मार्ट हेलमेट, स्मार्ट लॉक और स्मार्ट की देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर 450 अपैक्स
अथेर 450 अपैक्स

अथेर 450 अपैक्स एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक सिंगल चार्ज पे 146 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको BLDC हब मोटर दी गई है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8 Kw की पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 110 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी3.7 kwh लिथियम आयन
रेंज146 km (सिंगल चार्ज)
मोटर8 Kw पीक पावर, 26 Nm पीक टार्क
राइडिंग मोडइको, राइड, स्पोर्ट, वार्प
टॉप स्पीड110 km/h
तेजी (0 से 40 kmph)2.9 सेकंड

किफायती कीमत

अथेर कंपनी भारत के अंदर अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शुरू से ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर 450 अपैक्स को, अथेर एनर्जी ने भारत के अंदर मत्र ₹1.60 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। यह कीमत अथेर 450X के मुकाबले भले ही थोड़ी ज्यादा है, पर मार्किट में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले अथेर 450 अपैक्स बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ गई है।

यह भी देखिए: Maruti Alto K10 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment