अब ₹2400 की EMI पर मिलेगा ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में, एम्पेयर व्हीकल एक नए सितारे के तरह चमकती दिखाई दे रही है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अपने इसी अनुभव का इस्तेमाल अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया है। Ampere के तरफ से आने वाली Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर सिटी कम्यूटिंग के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर्स, रेंज और परफॉरमेंस का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

आकर्षक डिज़ाइन

एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

एम्पेयर की इलेक्ट्रिक स्कूटर Zeal EX में आपको आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने दो प्रकार के रंगो का विक्लप दिया है : पर्पल और वाइट। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई जगह पे पर्पल शादी का ग्रेडिएंट इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन को और भी ज्यादा प्रीमियम दिखता है। इसके अल्वा इसमें ड्यूल टोन रेड और ब्लैक वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की इससे और भी ज्यादा आकर्षक बनता है।

दमदार परफॉरमेंस

Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इस सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, इसी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 55 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। एम्पेयर Zeal EX स्कूटर में आपको 1.2 kw की पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिलती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बढ़िया टार्क और पावर पैदा करती है।

बैटरी1.8kWh लिथियम आयन
रेंज75km
मोटर1.2kW BLDC
टॉप स्पीड55km/h
कीमत₹1,03,318

बैटरी विशेषज्ञता

एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

एम्पेयर कंपनी की लिथियम आयन बैटरी, फिलिओन नमक ब्रांड के इम्पोर्टेड सेल दवारा बनाई जाती है , फिलिओन एक जाना माना चिनेसे बैटरी मैन्युफैक्चरर है। एम्पेयर कंपनी अपनी बैटरी की क्वालिटी को और भी ज्यादा बढ़िया रखने के लिए फिलिओन कंपनी से सीधे बैटरी न खरीद कर, उनके दवारा बनाए गए सेल से अपनी बैटरी का निर्माण खुद करती है। भले ही इस कंपनी में मिलने वाली 1.8 kwh की बैटरी अपने सेगमेंट में छोटी हो, परन्तु फिर भी यह अपने सेगमेंट की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को डैंडर्ड टकर देती है। एम्पेयर दवारा बनाई गई बैटरी, बिना किसी दिकत के चलने का दवा करते हुए दो साल की वारंटी देती है।

बढ़िया फीचर्स

एम्पेयर zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सरलता और व्यावहारिकता का एक बेहतरीन ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने के सारे बढ़िया फीचर्स दे रखे है। इस इलेक्ट्रिक शूटर में आपको डिजिटल मीटर, ड्रम ब्रेक, साइड स्टैंड सेंसर, LED लाइट और USB चार्जर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा शानदार डिज़ाइन के साथ साथ इस स्कूटर के टायर में आपको स्टील के रिम भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

भारत में जो भी ग्राहक एक किफायती दाम में आने वाली, बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, उनके लिए एम्पेयर Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मत्र ₹1,03,318 रुपए की कीमत पे, बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए EMI प्लान भी निकला है, जिसमे की मत्र ₹5,165 रुपए की डाउनपेमेंट करके कोई भी ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जाता सकता है, बस फिर उसे हर महीने ₹2,454 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।

यह भी देखिए: बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment