Contents
OLA S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आएगा भारी खर्च
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इस कंपनी का सबसे प्रीमियम स्कूटर है S1 Pro जनरेशन-2 जिसमे आपको मिलती है 195 किलोमीटर तक की रेंज। इस स्कूटर में कंपनी ने अब काफी सुधार कर दिए हैं जिनके बाद अब ये और भी बढ़िया बन गया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसके सबसे फीचर व पावर के बारे में व देखते हैं क्या है इसकी राइडिंग कॉस्ट।
पैरामीटर | मान |
---|---|
पीक पावर | 11kW |
बैटरी | 4KW |
0 से 40 kmph | 2.6 सेकंड |
टॉप स्पीड | 120km/h |
रेंज | 180-195 Km |
मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
ओला S1 प्रो जेन 2 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 11 kw की मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 4 kwh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया थर्मल परफॉरमेंस और ज्यादा एनर्जी डेंसिटी के साथ आती है।
Ola S1 प्रो जेन 2 इलेक्टिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फुल चार्ज पे 180 किलोमीटर की रेंज भी बड़े आराम से देदेती है। वैसे कंपनी ने इसकी IDC रेंज दी है 195 किलोमीटर।
मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर
Ola S1 Pro जनरेशन 2 स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस S1 Pro में आपको मिल जाती है एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं चार राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।
बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट
अभी हाल्हि में ट्विटर पे एक तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही थी, उस तस्वीर के अंदर OLA की S1 और S1 प्रो Gen-2 स्कूटर की बैटरी बदलवाने की कीमत दे राखी थी। वायरल हुई तस्वीर की हिसाब से देखा जाये, तो Ola S1 में आपको 2.98 kWh Lithium-Ion की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की ₹66,649 रुपए की आती है। वही ओला S1 प्रो में आपको 3.97 KWh Lithium-ion की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी की कीमत मत्र ₹87,398 रुपए निकल के आती है। इसका मतलब है की सिर्फ बैटरी पैक ही इस स्कूटर की कीमत का 70% ले जाती है।
जानिए कीमत
ओला भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओला की s1 प्रो जेन 2 भारत के अंदर मत्र ₹1.47 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अथेर 450X, TVS iQube और बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करती है। ओला ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak में अब मिलेगी ज्यादा स्पीड, रेंज और फीचर, जानिए नई कीमत