इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी 180km रेंज व किफायती कीमत

ABZO VS01 मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक व्हीकल धीरे धीरे करके भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। ईंधन की बढ़ती कीमत और ICE इंजन का प्रकर्ति पर बुरा प्रभाव देख अब सभी लोग इको फ्रेंडली व कॉस्ट इफेक्टिव कम्यूटिंग के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के तरफ पलायन कर रहे है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी कई सारे सेगमेंट आते है, जिसमे से की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का सेगमेंट अभी इस वक्त बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ता जा रही है।

अगर आप भी आपके लिए एक इको फ्रेंडली, कॉस्ट इफेक्टिव, बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, तो आपके लिए ABZO VS01 एक बढ़िया विल्कप हो सकती है। यह मोटरसाइकिल भारत में अभी हाल ही में लांच हुई है, जहा पे ये मोटरसाइकिल ABZO motors की पहेली गाडी के रूप में सामने आती है। ABZO motors असल में एक भारतीय ब्रांड है, जो की अहमदाबाद गुजरात में शुरू किया गया है।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

5 56

ABZO VS01 एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की स्लीक व मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट और रियर में शानदार LED लाइट्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 17 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है जो की टियूबलेस टायर के साथ आते है। ABZO VS01 मोटरसाइकिल में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की रिवर्स मोड के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेगेराटीवे ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक की रेंज को बढ़ाने में मदद करता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

ABZO VS01 मोटरसाइकिल के अंदर आपको 72 V 70Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल को पावर देती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। इस मोटर के कारण आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6.3 kw का पीक पावर आउटपुट और 190 Nm का पीक टार्क आउटपुट मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को नार्मल व फ़ास्ट चार्जर दोनों से ही चार्ज किया जा सकता है। जहा पे नार्मल चार्जर की मदद से ये मोटरसाइकिल मत्र 6 घंटे और 35 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है, वही फ़ास्ट चार्जर से ये मोटरसाइकिल मत्र 3 घंटे 20 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है।

ABZO VS01 के अंदर आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट। जहा पे इको मोड में आपको 45 kmph की टॉप स्पीड और 180 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इसके नार्मल मोड में आपको 65 Kmph की टॉप स्पीड और 150 km की रेंज दी गई है। इसके स्पोर्ट मोड की बात करे, तो वह आपको 85 kmph की टॉप स्पीड और 120 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

कीमत व EMI प्लान

3 117

ABZO VS01 को अभी सिर्फ गुजरात के अंदर ही बेचा जा रहा है । जहा पे इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 11 सितम्बर 2023 को लांच कर दिया गया था। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक 2.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 2 साल या 50,000 km में से जो पहले हो जाये उसकी warranty मिलती है। ABZO मोटर्स ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बड़े आराम से फाइनेंस करके ख़रीदा जा सकता है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹)
₹20,000₹1,60,000₹5,168
₹40,000₹1,40,000₹4,534
₹60,000₹1,20,000₹3,901
₹80,000₹1,00,000₹3,268
₹1,00,000₹80,000₹2,634

Leave a Comment