Mini Cooper Countryman
अगर आप आपके लिए एक कॉम्पैक्ट गाडी की तलाश कर रहे है, ज की प्रक्टिकलिटी, परफॉरमेंस और पर्सनालिटी के साथ आये, तो आपके लिए मिनी कूपर countryman एक बहुत ही बढ़िया गाडी हो सकती है। मिनी कूपर असल में एक ब्रिटिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी कॉम्पैक्ट व पावरफुल स्टाइलिश गाड़ियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है।
आइकोनिक डिज़ाइन
मिनी कूपर countryman में आपको मिनी कूपर का आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसे की इस कार में आपको बग आइड हेडलाइट, हेक्सागोनल ग्रिल और कॉन्ट्रास्टिंग रूफ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको कुछ रुग्गड़ टॉचेस भी देखने को मिल जाते है, जैसे की इसमें आपको पहले से भी ज्यादा उची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको रूफ रेल और आल व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह कार छे अलग अलग रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।
पावरफुल इंजन
कॉउंटरिमान एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी में आपको 2 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 189 bhp की पावर और 280 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। यह गाडी मत्र 7.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस गाडी में आपको 14.34 kmpl की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | कॉउंटरिमान (Counterman) |
---|---|
इंजन | 2 लीटर, चार सिलिंडर, टर्बो चार्ज पेट्रोल |
पावर | 189 bhp |
टार्क | 280 Nm |
ट्रांसमिशन | 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक |
0 से 100 kmph की रफ़्तार | 7.5 सेकंड |
फ्यूल एफिशिएंसी | 14.34 kmpl |
किफायती कीमत और EMI प्लान
मिनी कूपर की कॉउंटरिमान भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : कूपर S और कूपर S JCW इंस्पायर्ड। जिसमे से कूपर S की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹48.10 लाख रुपए राखी गई है, वही इस गाडी के दूसरे वैरिएंट कूपर S JCW इंस्पायर्ड की कीमत भारत में ₹49 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा मिनी कूपर ने अभी हाल ही में अपनी countryman कार के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) | EMI (प्रति महीना) | डाउनपेमेंट |
---|---|---|---|
कूपर S (Cooper S) | Rs. 48.10 लाख | Rs. 92,382 | Rs. 4.85 लाख |
कूपर S JCW इंस्पायर्ड (Cooper S JCW Inspired) | Rs. 49 लाख | Rs. 93,047 | Rs. 5.55 लाख |
यह भी देखिए: भारत में होंगी 4 नई SUV लांच