MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार
MG Comet EV है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जिसमे आपको सभी एडवांस व प्रीमियम फीचर मिलते हैं। MG मोटर अभी देश में काफी अच्छा परफॉरमेंस कर रही है व लोग इनकी गाडी काफी पसंद करके खरीदते हैं। Comet EV सबसे छोटे साइज की EV है जो शहर में चलने के लिए ससे बढ़िया रहेगी। इस गाडी में 230 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है व साथ में इसमें आपको एक स्ट्रांग मोटर मिल जाती है जो 41bhp की पावर निकालती है। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में सबसे खास बातें व जानते हैं इसकी कयामत व emi प्लान।
परफॉरमेंस व फीचर
MG Comet EV कुल तीन वैरिएंट में आती है जिसमे मिलती है 17.3kWh का बैटरी पैक व एक इलेक्ट्रिक मोटर। गाडी अपनी बैटरी व मोटर के साथ निकालती है 230 किलोमीटर की लम्बी रेंज व देती है 41bhp की पावर और 110NM का टार्क जिसके साथ ये 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। इस गाडी में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है व 10 से 80% चार्जिंग में ये केवल 5 घंटों का समय लेता है। ये एक बढ़िया ev है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।
इस ev में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का लुक देती है। इसमें आपको मिलेगी एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो व जीपीएस जैसे फीचर। Comet EV में आ जाते हैं आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, DRL लाइट, एलाय व्हील, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल असिस्ट व तीन ड्राइविंग मोड क्रूज कण्ट्रोल के साथ। अगर बात करे सेफ्टी की तो इसमें आपको दो एयर बैग, पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा मिलते हैं। ये एक प्रीमियम हैचबैक है जो रोजाना के इस्तेमाल के लिए एकदम बढ़िया रहेगी।
कीमत, EMI प्लान व वारंटी
MG Comet EV तीन वैरिएंट में आती है पेस, प्ले व पूछ। इसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹8.93 रुपए से जो जाती है ₹12.13 Lakh लाख रुपए तक। ब्रांड इसमें आपको ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी देती है जिसकी कीमत है ₹9.93 लाख रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए। अभी इस ev का मुकाबला होता है टाटा की tiago ev के साथ जो की एक बढ़िया बिकने वाली कार है। MG कॉमेट ev का भी मार्किट शेयर काफी अच्छा है व लोग इसे काफी पसंद करते हैं।
आप इस MG कॉमेट ev को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,65,255 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹10,425 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 7 साला यानी 84 महीनों तक। कंपनी इसपर आपको 3 साल की वारंट भी देती है जिसको आप 5 साल तक एक्सटेंड करवा सकते हैं। ये एक बढ़िया डील होने वाली है अगर आपको एक शहर के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार चाइये तो। कंपनी ने इसमें सभी प्रीमियम क्वालिटी के पार्ट इस्तेमाल किये हैं जो इसे एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी भी देती है।
यह भी देखिए: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान है Tata Tigor EV