Contents
दो नई आने वाली सेडान गाड़िया
अगर आप आपके लिए नई सेडान कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए शायद कुछ महीने इंतज़ार कर लेना ज्यादा बेहतर होगा। क्युकी जल्द ही 2024 में आपको भारतीय मार्किट के अंदर दो नई शानदार सेडान गाड़िया देखने को मिलने वाली है। यह दोनों ही गाड़िया भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेडान गाड़ियों का नए जनरेशन मॉडल होने वाली है। आइये जानते है, की कोनसी है यह दोनों सेडान गाड़िया जिनके नए जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत में लांच होने वाले है।
1. नियु जेन हौंडा एमजे
हौंडा एमजे भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों में से एक है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस केबिन, रिफाइंड इंजन और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर हौंडा एमजे का जो जनरेशन मॉडल अभी सेल पे है, वो 2018 में लांच किया गया था। तबसे लेके अभी तक हौंडा ने भारतीय मार्किट के अंदर हौंडा एमजे का कोई भी नया मॉडल नहीं निकला था।
हलाकि अब हौंडा जल्द ही अपनी तीसरी जनरेशन एमजे को ग्लोबल मार्किट में लांच करने वाली है, इस नई हौंडा सेडान में आपको लेटेस्ट जेन सिटी जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की कही न कही हौंडा की एकॉर्ड से भी प्रेरित होगा। इस गाडी में अब आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक और शार्प LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी क्रोम की ग्रिल भी देखने को मिल जायेगा। इस गाडी के अंदर हौंडा एक स्पोर्टी बम्पर का भी इस्तेमाल करेगी।
2. नियु जेन मारुती सुजुकी स्विफ्ट Dzire
मारुती सुजुकी Dzire भी भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली सेडान गाड़ियों में से के है। यह सेडान कार अपनी किफायती कीमत, फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन और लौ मेंटेनेंस लागत के लिए जानी जाती है। इस गाडी का भारत के अंदर अभी जो जनरेशन मॉडल बेचा जा रहा है, उसको 2017 में भारतीय मार्किट के अंदर उतरा गया था। हलाकि 2020 में इस मॉडल में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले थे, परन्तु अब 2024 में मारुती सुजुकी अपनी Dzire सेडान का नया जनरेशन मॉडल जल्द ही लांच करने वाली है।
ऐसा माना जा रहा है की, इस नई जेनेरशन Dzire में आपको 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 89 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन का भी विक्लप देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में आपको CNG पॉवरट्रेन का विक्लप भी देखने को मिल सकता है।
यह भी देखिए: Honda का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द भारत में लांच