Maruti Celerio को खरीदना हुआ और भी आसान, जानिए नए EMI प्लान

Maruti Suzuki Celerio

अगर आप भी आपके लिए एक कॉम्पैक्ट, कनविनिएंट और फ्यूल एफ्फिसिएंट कार की तलाश कर रहे है, तो आपको एक बार मारुती celerio को भी देखना चाहिए। मारुती सेलेरिओ, एक हैचबैक है, जो की कमल के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आती है। इस हैचबैक के अंदर आपको कम्फर्ट, राइड क्वालिटी और बढ़िया माइलेज का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। मारुती सेलेरिओ भारतीय मार्किट के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती Celerio
मारुती Celerio

मारुती celerio के अंदर आपको 3D आर्गेनिक स्कूलपतेड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको रेडियंट फ्रंट ग्रिल शार्प क्रोम एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको ड्रॉपलेट स्टाइल टेल लैंप और 15 इंच के काले रंग के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस कार की लम्बाई की बात करे तो वो मात्र 3715 mm की है और चौड़ाई 1635 mm की। इसके अलावा इस हैचबैक में आपको 235 लीटर की शानदार बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती Celerio
मारुती Celerio

मारुती celerio एक पावरफुल हैचबैक कार है, इस गाडी में आपको 1 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 66 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन का विक्लप भी देखने को मिल जाता है। इस कार के पॉवरट्रेन में आपको CNG का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। इस गाडी के माइलेज की बात करी जाये, तो पेट्रोल वैरिएंट में ये कार 21.63 Kmpl की माइलेज और CNG वैरिएंट में 30.47 km/kg की माइलेज बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताविवरण
इंजन1 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन
पावर66 bhp
टार्क89 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन
इंजन विकल्पCNG
माइलेज (पेट्रोल)21.63 Kmpl
माइलेज (CNG)30.47 km/kg

किफायती कीमत और EMI प्लान

मारुती, भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे उतरती आरही है। मारुती की celerio भी भारत के अंदर बड़े ही किफायती व सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 5.37 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 7.14 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा मारुती ने अभी अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण अब इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI (60 महीने @ 9.8%)डाउनपेमेंट
LXIरु. 5.37 लाखरु. 11,444रु. 60,559
VXIरु. 5.67 लाखरु. 12,682रु. 66,666
VXI AMTरु. 6.42 लाखरु. 14,187रु. 74,583
ZXIरु. 6 लाखरु. 13,344रु. 70,000
ZXI AMTरु. 6.75 लाखरु. 14,805रु. 77,804
ZXI Plusरु. 6.38 लाखरु. 14,057रु. 79,000
ZXI Plus AMTरु. 7.14 लाखरु. 15,837रु. 83,181

यह भी देखिए: Mahindra भारत में जल्द लांच करेगा 4 बिलकुल नई SUVs

Leave a Comment