Contents
4 सबसे ज्यादा बड़ी बूट स्पेस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अब बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुके है, अब ज्यादा तर भारतीय ग्राहक ICE इंजन वाली स्कूटरों को छोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तरफ पलायन कर रहे है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली होने के साथ साथ, कॉस्ट इफेक्टिव भी है और कई सरे कनविनिएंट फीचर्स भी लेके आती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बैटरी के कारण कई बार छोटी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है, ऐसे में आइये जानते है की कोनसी है वो टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे आपको सबसे ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।
1. Ola S1 Pro Gen-2
ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली ओला S1 प्रो जेन 2, इस कंपनी की एक फ्लैगशिप प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर जो मोटर का इस्तेमाल किया गया है, वो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11 Kw का पीक पावर आउटपुट देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 4 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 193 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इसके अलाव इस स्कूटर के अंदर आपको 43 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।
2. अथेर 450 X जेन 3
अथेर 450 X जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर को भारत के अंदर इसके स्मार्ट फीचर्स और परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको जो मोटर दी गई है, वो 6.4 kw का पीक पावर आउटपुट देती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 150 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है। बूट स्पेस की बात करी जाये, तो इस स्कूटर के अंदर आपको 22 लीटर की बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।
3. River Indie
River इंडी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारतीय मार्किट में एक भारतीय स्टार्टअप दवारा निकली गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की यह स्कूटरों की SUV लगे। इस स्कूटर के अंदर आपको 6.7 kw की पावर पैदा करने वाली दमदार मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 90 kmph तक जाती है। River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पे बड़े ही आराम से 120 Km की रेंज देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 26 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।
4. हीरो विदा V1 pro
Hero Vida V1 प्रो भारत के अंदर हीरो विदा के तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हीरो विदा असल में हीरो मोटोकॉर्प और विदा मोबिलिटी सोलूशन्स का एक जॉइंट वेंचर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 110 km की शानदार रेंज भी दी गई है। इस स्कूटर के बूट स्पेस की बात करे, तो इसमें आपको 26 लीटर की बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिए: Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच