Jeep की लांच होगी नई SUV जो देगी Creta को कड़ी टक्कर

strangerbio.com

जीप, एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रफ़ और रुग्गड़ ऑफ रोड गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।

यह कंपनी अब तैयार है, अपनी सबसे छोटी SUV, एवेंजर को जल्द ही ग्लोबल मार्किट और भारत में लांच करने को।

Avenger एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV होगी, जो की भारत में निसान मागनिते, रीनॉल्ट कीजर, हुंडई वेन्यू और टाटा की नेक्सॉन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

जीप Avenger में आपको मॉडर्न व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस गाडी के अंदर आपको जीप के कई सारे सिग्नेचर एलिमेंट्स देखने को मिल जायेंगे

जैसे की : सात स्लॉट वाली ग्रिल, गोल हेडलैंप, टरपेजोडिअल व्हील आर्च और स्क्वायर ऑफ़ टेल लैंप।

इस SUV के अंदर आपको स्प्लिट हेडलैंप लेआउट देखने को मिल जायेगा, जहा पे की इसमें आपको पतली सी LED डे टाइम रनिंग लैंप (DRLs) देखने को मिल जायेगा।

Swipe Up

इस गाडी के बारे में और अधिक जानने के लिए