708km रेंज के साथ आती है ये Kia की इलेक्ट्रिक गाडी
strangerbio.com
Kia EV6 को आम इलेक्ट्रिक कार नहीं है। यह असल में एक गेम चंगेर है, जो की भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का पूरा नक्शा ही बदल देती है।
इस गाडी के अंदर आपको डिज़ाइन, परफॉरमेंस, कम्फर्ट और एफिशिएंसी का एक शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
किआ की EV6, किआ कंपनी के तरफ से आने वाली भारत में पहेली इलेक्ट्रिक गाडी है।
इस गाडी को किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाया है।
किआ मोटर्स की EV6 में आपको अनोखा व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की दूर से ही इस गाडी के इलेक्ट्रिक सभव को दर्शाता है।
इस गाडी के एक्सटेरियर में आपको स्लीक व एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
Swipe Up
इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए
Learn more