आज हम बात करने जा रहे हैं Pure EV के सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको देंगे हर प्रकार की संतुस्ती व इन्हे लेकर आपको थोड़ा सा भी नहीं पछताना पड़ेगा।
1. Pure EV E Pluto
सबसे पहले हम बात करेंगे कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसकी कीमत शुरू होती है ₹74,999 रुपए से।
2. E Pluto 7G
यह कंपनी का दूसरा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 90 से 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹83,999 रुपए की शुरुवात कीमत
3. E Pluto 7G Pro
ये स्कूटर 7G का बड़ा मॉडल है जिसमे 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इस ई-स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹94,999 रुपए से जो की एक बढ़िया कीमत है
4. E Trance Neo
ये कंपनी का एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹81,999 रुपए
5. E Trance+
अब आते हैं कंपनी के सबसे छोटे स्कूटर पर जिसकी कीमत शुरू होती है ₹70,999 रुपए से। इस स्कूटर में आपको मिलेगा 85 KM की रेंज व साथ में 25 km/h