टाटा safari फेसलिफ्ट
टाटा Safari भारत की की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUVs में से एक है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व् आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको पावरफुल डीजल इंजन और कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए है। इस गाडी की इन्ही सब खूबियों के कारण यह SUV भारत के अंदर इतनी ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस फ्लैगशिप SUV को भारत के अंदर एक नए Facelift अवतार में उतरा है। इस नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के अंदर आपको स्पोर्टी एक्सटेरियर डिज़ाइन, नया प्रीमियम इंटीरियर और मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
2024 की नई टाटा Safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको बढ़िया एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की सफारी फेसलिफ्ट में बैठे पैसेंजर के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बना देते है ।
- ड्राइविंग फीचर्स : नई 2024 की टाटा Safari के अंदर पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, इस गाडी के अंदर आपको ADAS, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, हिल होल्ड कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी पोरगराम, रोलओवर मिटिगेशन, कार्नर स्टेबिलिटी, ब्रेक डिस्क वीपिंग, ह्य्द्रोएलिक ब्रेक असिस्ट, एलेक्ट्रोनि ब्रेक प्री फील, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
- सेफ्टी फीचर्स : टाटा कंपनी की हर एक गाडी में आपको बढ़िया सेफ्टी देखने को मिल जाती है , इस नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के अंदर भी आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी की सेफ्टी को बड़ा देते है, जैसे की इसमें आपको ऑटो हिल होल्ड फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर पॉइंट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयर बैग्स देखने को मिल जाते है।
आकर्षक डिज़ाइन
2024 की टाटा Safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको स्पोर्टी एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में अब आपको एक नई ग्रिल देखने को मिल जाएगी, इसके अलावा इसमें आपको नए LED DRLs व हेडलाइट भी दी गई है। टाटा Safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको ड्यूल टोन एलाय व्हील दिए जायेंगे, जो की 19 इंच के है। जबकि आम टाटा Safari के अंदर आपको 18 इंच के एलाय व्हील दिए जाते है। इसके अलावा इस गाडी के रियर में भी आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जैसे की इस गाडी में अब आपको नई LED टेल लैंप देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको नए LED टेल लैंप और डायनामिक लाइटिंग देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
नई 2024 की टाटा Safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको पावर व परफॉरमेंस में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इस गाडी के अंदर भी आपको 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो की आम टाटा सफारी में भी आता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी के अंदर 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
– मौजूदा डीजल इंजन | 2.0 लीटर, 170 PS पावर ,350 Nm टॉर्क |
– ट्रांसमिशन सिस्टम | 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
– प्रस्तावित पेट्रोल इंजन | 1.5 लीटर T-GDi, 170 PS पावर, 280 Nm टॉर्क |
– ट्रांसमिशन सिस्टम | मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प दोनों |