Skoda Slavia मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI प्लान पर

strangerbio.com

Skoda एक Czech ऑटोमोबाइल कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भारत में अपनी आरामदायक व फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

slavia को स्कोडा कंपनी ने भारत के अंदर स्कोडा रैपिड के रिप्लेसमेंट के तौर पे उतरा है। यहाँ पे इस गाडी को एक सब कॉम्पैक्ट सेडान के सेगमेंट में लाया गया है।

स्कोडा की Slavia सेडान को MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया गया है, यह प्लेटफार्म भारतीय सड़को और हालातो को ध्यान में रखके दिया गया है।

Slavia गाडी में आपको 4453 mm की लम्बाई देखने को मिल जाती है, वही 1760 mm का चौड़ाई भो देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा इसमें आपको 1469 mm की हाइट और 2651 mm का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है ।

Slavia भारत के अंदर 5 रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए