Contents
Honda CB200X मोटरसाइकिल
अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की सिटी ट्रैफिक और वीकेंड एक एडवेंचर दोनों में ही आपके कम आसके, तो ऐसे में आपके लिए Honda CB200X एक बढ़िया मोटरसाइकिल होगी। हौंडा एक जैपनीज़ ऑटमोबिले मैन्युफैक्चरर है , यह कंपनी दुनिया भर में अपनी दमदार परफॉरमेंस व फीचर्स के लिए जानी जाती है। हौंडा की नई CB200X मोटरसाइकिल असल में होर्नेट 2.0 प्लेटफार्म पे आधारित मोटरसाइकिल है। इस गाडी में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए है, जसके कारण यह अब पहले से भी ज्यादा वर्सटाइल व आकर्षित हो गई है ।
आकर्षक डिज़ाइन
हौंडा CB200X में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की Honda की ही CB500X मोटरसाइकिल से प्रेरित होक बनाया गाय है । इस मोटरसाइकिल में आपको सेमि फायरिंग देखने को मिल जाती है जहा आपको शार्प लाइन और लम्बे श्राउड दोनों ही तरफ में देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको नक़ल गार्ड देखने को मिल जाते है, जिसमे की LED टर्न इंडिकेटर को इंटेग्रटे किया गया है । इस मोटरसाइकिल में आपको नया बेल्ली पैन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की प्लास्टिक से बनाया गया है ।
मॉडर्न फीचर्स
Honda CB200X में आपको बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की Honda CB200X को टूरिंग के लिए एक बढ़िया विक्लप बनाते है। जैसे की इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको लम्बी व कम्फर्टेबले सीट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में जो हैंडलबार दिया गया है, वो भी रेज किया गया है, और अब राइडर के और भी ज्यादा नजदीक लाया गया है । Honda CB200X में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। Honda CB200X मोटरसाइकिल में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग सॉकेट, लगेज माउंट पॉइंट और अडजस्टेबले सस्पेंशन देखने को मिल जाते है।
पावर व परफॉरमेंस
हौंडा की यह मोटरसाइकिल एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको वही इंजन देखने को मिल जाता है, जो की होर्नेट 2.0 में इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन एक 184.4 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो की 17.2 PS की पावर को 8500 rpm पे पैदा करता है, वही 16.1 Nm के टार्क को 6000 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन को अब OBD2 कॉम्पलिएंट भी बना दिया गया है। इसका मतलब है की इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे मल्टीप्ल सेंसर देखने को मिल जायेंगे, जो की इसकी एमिशन परफॉरमेंस का भी ध्यान रखेंगे। इसके अलावा Honda CB200X में आपको 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो की असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
Honda ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर एक बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। जहा कोई भी ग्राहक इस मोटरसाइकिल को मत्र 1.47 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे खरीद सकते है। इसके अलावा हौंडा ने इस मोटरसाइकिल को भारत के हर घर तक पहुंचाने के लिए, कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते अब कोई भी ग्राहक इस मोटरसाइकिल को सस्ती से सस्ती emi पे खरीद सकता।
डाउन पेमेंट | ऋण राशि | EMI |
---|---|---|
₹ 14,856 | ₹ 1,33,701 | ₹ 4,321 |
₹ 29,711 | ₹ 1,18,846 | ₹ 3,853 |
₹ 44,567 | ₹ 1,03,990 | ₹ 3,368 |
₹ 59,422 | ₹ 89,135 | ₹ 2,882 |
यह भी देखिए: घर लाएं Hero HF Deluxe केवल ₹1,800 की EMI पर