लांच हुई ₹92,330 की कीमत पर Yamaha की ये MotoGP एडिशन बाइक

Yamaha की ये MotoGP एडिशन बाइक

यामाहा मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में एक नई अनाउंसमेंट करी है, जहा उन्होंने उनकी नई 2023 मॉन्स्टर एनर्जी MotorGP एडिशन मॉडल्स को उनकी चार लोकप्रिय टू व्हीलर में लाने का सोचा है। यामाहा अपने इस नए स्पेशल एडिशन को उनकी YZF R15M, MT-15 V2, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Aerox 155 में लेके आएगी। इस स्पेशल एडिशन मॉडल्स में आपको यामाहा motoGP livery से प्रेरित रेसिंग डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस स्पेशल एडिशन को यामाहा जल्द ही भारत की सबसे पहेली MotoGP रेस से कुछ समय पहले लांच करेगी।

नया डिज़ाइन

YZF R15M
YZF R15M

2023 monster एनर्जी MotoGP एडिशन मोड्स में आपको आइकोनिक ब्लू व ब्लैक रंग देखने को मिलेगा, जो की यामाहा की MotoGP टीम दवारा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आपको मॉन्स्टर एनर्जी का लोगो भी देखने को मिलेगा। इस नए स्पेशल एडिशन के हर मॉडल में आपको 46 नंबर टू व्हीलर पे अंकित दिखेगा, यह नंबर motoGP के लीजेंडरी राइडर विलेनतीनो रोसी का जेर्सी नंबर है। इसके अलावा सभी मॉडल्स के फ्यूल टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल में आपको MotoGP लिवेरय देखने को मिलेगी। इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स के अंदर आपको MotoGP का एडिशन बैज हर मॉडल के फ्रंट फेंडर पे देखने को मिल जाएगा।

पावर व परफॉरमेंस

MT-15 V2
MT-15 V2

कोमेस्टिक बदलाव के अलावा, नए 2023 मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP एडिशन मॉडल्स में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी mechanial अपडेट देखने को नहीं मिलेगा। इन स्पेशल एडिशन मॉडल में आपको वही इंजन व परफॉरमेंस देखने को मिलेगी, जो की इनके रेगुलर मॉडल में दी जाती है। जहा पे YZF R15 M में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा। यह पावरफुल इंजन इस गाड़ी में 18.6 PS की पावर और 14.1 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का स्लिपर क्लच गियर बॉक्स भी दिया गया है।

MT-15 V2 में आपको वही इंजन देखने को मिल जाता है, जो की YZF R15M में आता है, बस इसमें आपको अलग ECU मैप और छोटा फाइनल ड्राइव रेश्यो देखने को मिलता है। Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के अंदर आपको 125 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है, जो की 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क पैदा करता है। Aerox 155 के अंदर भी आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। जहा इसमें आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो की 15.4 PS की पावर और 13.9 Nm का टार्क पैदा करता है।

कीमत

यामाहा के मॉन्स्टर एनर्जी MotoGP एडिशन मॉडल, रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा कीमत पे देखने को मिलेंगे। जहा इस MotoGP एडिशन की Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड आपको मत्र ₹92,330 रुपए की कीमत पे देखने को मिलेगी। MT-15 V2.0 भी आपको मत्र ₹1,72,700 की कीमत पे मिल जाएगी, यामाहा की YZF-R15M की कीमत की बात करे तो वो ₹1,97,200 रुपए होगी। Aerox 155 motoGP एडिशन की कीमत को अभी तक ऑफिशियली बताया नहीं गया है, पर इसके बारे में भी यामाहा जल्द ही कुछ न कुछ जानकारी देगी।

मॉडलकीमत (रुपए)
Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड₹92,330
MT-15 V2.0₹1,72,700
YZF-R15M₹1,97,200
Aerox 155 MotoGP एडिशनNA

यह भी देखिए: नई Hero Karizma XMR मिलेगी कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Leave a Comment