Contents
Maruti Alto है सबसे सस्ती गाडी
मारुती सुजुकी, भारत की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है, यह कंपनी अपनी गाड़ियों में शानदार परफॉरमेंस को किफायती दाम पे देने के लिए जानी जाती है। इनकी गाड़ियों में आपको कमल की रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। अगर आप आपके लिए एक छोटी, अफोर्डेबल और रिलाएबल गाडी ढूंढ रहे है, जो की अपने रोज़ के कम्यूटिंग की जरुरत को बड़ी ही आसानी से पूरा कर दे, तो आपके लिए मारुती Alto एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती ने अपनी इस गाडी को पहेली बार भारत में लांच सन 2000 में किया था, तबसे लेके अभी तक इस गाडी ने अपनी कुल 43 लाख से भी ज्यादा यूनिट भारत के अंदर बेचीं है। यह गाडी मारुती सुजुकी के तरफ से आने वाली उनकी सबसे ज्यादा सफर हैचबैक कार रही है।
आकर्ष डिज़ाइन
मारुती alto में सन 2000 से लेके अभी तक हर साल कई सारे नए बदलाव किये गए है, जिसके कारण बदलते वक्त के साथ भी यह कार हमेशा ग्राहकों की जरूरतों पे खाड़ी उत्तरी है। नई Alto में आपको, नया व फ्रेश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस नई alto के अंदर आपको हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है, जो की स्लीक हेडलाइट और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी को अब पहले से भी ज्यादा बड़ा बना दिया गया है, जहा पे इस गाडी की नई लम्बी अब 3445 mm की, चौड़ाई 1490 mm की और हाइट 1515 mm की कर दी गई है। इतना ही नहीं इसमें अब आपको 2360 mm का व्हीलबेस और 4.6 m का टूरिंग रेडियस भी देखने को मिल जाता है।
पावर व परफॉरमेंस
नई आल्टो में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के लिए, कंपनी ने 796 cc का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन इस गाडी में 48.36 PS की पावर और 69 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको पावरफुल इंजन के चलते 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। मारुती की alto मत्र 16.5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी में आपको 22.05 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको 31.59 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
फीचर्स की बात करी जाये, तो मारुती ने अपनी इस गाडी में फीचर्स की भी कोई कामी नहीं राखी है। इस गाडी के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको दो स्पीकर, मैन्युअल क्लाइमेट कण्ट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट पावर विंडो, डिजिटल स्पीडोमीटर और रिमोट बूट ओपनर जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको ांड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करे, तो इसमें आपको ड्यूल एयर बैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
मारुती सुजुकी कंपनी शुरू से ही भारतीय मार्किट में अपनी गाड़ियों को किफायती दाम पे लांच करने के लिए जानी जाती है। मारुती ने अपनी इस नई Alto को भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी में आपको चार वैरिएंट देखने को मिल जाते है : LXI, VXI, VXI + और VXI + AGS। जहा पे इसके बेस वैरिएंट LXI की कीमत मत्र 3.54 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
वही इसके टॉप वैरिएंट VXI + AGS की कीमत मत्र 5.13 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस गाडी को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए, कंपनी ने मारुती आल्टो के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान के कारण अब कोई भी ग्राहक इस गाडी को मत्र ₹80,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर, मत्र ₹7,061 रुपए की EMI पे खरीद सकता है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹80,000 | ₹7,061 |
₹1,24,000 | ₹6,130 |
₹1,77,000 | ₹5,009 |
₹1,94,000 | ₹4,650 |
₹2,20,000 | ₹4,100 |
यह भी देखिए: नई Tata Nexon EV लांच हुई दो नए वैरिएंट में, जानिए कीमत