नई Toyota Rumion की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Toyota Rumion

टोयोटा ने अभी हाल ही में अपनी नई MPV, rumion को भारत के लांच कर दिया है। टोयोटा की यह MPV असल में मारुती सुजुकी एर्टिगा पे आधारित है, परन्तु इस गाडी में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जाते है जो की इससे एर्टिगा से अलग बनाते है। इसके अल्वा इसमें आपको फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिल जाते है। टोयोटा Rumion, गाडी को उन लोगो के लिए बना गया है, जो अपने लिए एक स्पेसियस, कम्फर्टेबले व स्टाइलिश पारिवारिक कार ढूंढ रहे हो।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा Rumion में आपको मारुती सुजुकी से अलग डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें आपको फ्रंट में नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम की फिनिश के साथ आती है। इसके अल्वा इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, फोग लैंप और नया बम्पर देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इसके साइड प्रोफाइल में आपको ड्यूल टोन एलाय व्हील, बॉडी के रंग के ORVMs, टर्न इंडिकेटर, क्रोम डोर हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। rumion के रियर में आपको वर्टीकल LED टेल लैं। रूफ एज स्पोइलर, रियर बम्पर गार्निश जैसे फीचर्स देखने क मिल जाते है। भारत के अंदर टोयोटा Rumion पांच रंगो में आती है : स्पूनकय ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफ़े वाइट और ऐंटीकिंग सिल्वर।

मॉडर्न इंटीरियर

Toyota Rumion
Toyota Rumion

टोयोटा Rumion के इंटीरियर में आपको स्पेसियस व प्लश केबिन देखने को मिलता है, जहा पे ड्यूल टोन सीट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अल्वा इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, रियर AC वेंट, 12 व् का पावर आउटलेट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर व परफॉरमेंस

टोयोटा rumion एक पावरफुल MPV है, इसमें आपको 1.5 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन इस गाडी में 103 PS की पावर और 137 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। टोयोटा ने अपनी इस MPV को CNG पॉवरट्रेन में भी उतरा है, जहा इसके CNG वैरिएंट में आपको 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके CNG वैरिएंट में भी आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

अगर माइलेज की बात करी जाये तो, पेट्रोल वैरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के अंदर आपको 20.51 kmpl की माइलेज और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 20.11 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही अगर CNG वैरिएंट की बात करे तो वह आपको 26.11 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

प्रकारपेट्रोलपेट्रोल (CNG)
इंजन1.5 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन1.5 लीटर K सीरीज CNG इंजन
पावर 103 PS88 PS
टार्क 137 Nm121.5 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज – मैन्युअल20.51 kmpl26.11 km/kg
माइलेज – आटोमेटिक20.11 kmpl

वैरिएंट, कीमत व EMI प्लान

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota rumion भारत के अंदर अभी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है : S, G और V। जहा पे S वैरिएंट इस गाडी का बेस मॉडल है, जिसमे की आपको पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे बेसिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। वही इसके G वैरिएंट में आपको एलाय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स जुड़ जाते है। अगर इसके टॉप वैरिएंट V की बात करी जाये तो वह आपको LED हेडलैंप, क्रूज कण्ट्रोल, सीट साइड एयर बैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। टोयोटा ने भारत के अंदर Rumion MPV को बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है, जहा इसके बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.29 लाख रुपए एक्स शोरूम है। और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.68 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

इसके अल्वा टोयोटा की इस गाडी को आप बड़े ही सस्ते व किफायती EMI प्लान पर खरीद सकते है। जहा आप मत्र ₹6,09,083 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस गाडी को अपने घर ले जा सकते है, बस फिर आपको आने वाले पांच साल के लिए मत्र ₹12,726 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।

डाउन पेमेंटEMI
₹2,81,983₹19,676
₹3,69,083₹17,826
₹4,49,083₹16,126
₹6,09,083₹12,726

यह भी देखिए: हुंडई की अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी ये गाड़ियां

Leave a Comment