किफायती कीमत पर लांच होगी भारत में ये सुपरबाइक

Aprilia RS 457 मोटरसाइकिल

अप्रिलिअ की RS 457 इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक बढ़िया फेयरड मोटरसाइकिल होने वाली, इस मोटरसाइकिल को अप्रिलिअ ने मिसनो रेसट्रैक, जो की इटली में है वह सेन मारिनो मोटो GP रेस से शोकेस किया था। इस मोटरसाइकिल के अजाने के बाद अप्रिलिअ की RS सीरीज में तीन मोटरसाइकिल मजूद होंगी। यह तीनो मोटरसाइकिल के नाम : RS 125, RS 457 और RS 600 होंगे। RS 457 मोटरसाइकिल को अप्रिलिअ के हेडक्वाटर नोयले, इटली में डिज़ाइन व डेवेलोप किया था। हलाकि इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर piaggio कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जायेगा, जो की बारामती, महाराष्ट्र में सिथित है। यह भारत में बानी पहले ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकिल होगी, जो की ग्लोबल मार्किट के लिए बनाई जाएगी।

डिज़ाइन व फीचर्स

4 71
अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ की RS 457 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में आपको इसकी बड़ी बेहेन RS 600 से प्रेरित कई सारी चीज़े देखने को मिल जाएँगी। जैसे की इसमें आपको ट्विन LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की इंटरग्रटेड LED DRLs के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको स्पोर्टी फेयरिंग भी देखने को मिल जाती है, जो की कर्वी विंडस्क्रीन के साथ आती है। अप्रिलिअ RS 457 के अंदर कंपनी ने आपको 5 इंच का एक TFT डिस्प्ले भी दिया है, जो की सफर से जुडी सारी जानकारी को दिखता है। इसके अल्वा इसमें आपको बैकलिट् स्विचगियर, राइड ब्य वायर, और तीन राइडिंग मोड जैसे कई अन्य एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको क्लिप ऑन हैंडल बार देखने को मिलते है, जो की फोर्क क्लैंप के ठीक ऊपर है।

पावर व परफॉरमेंस

इस आने वाली नई RS 457 मोटरसाइकिल में आपको नया लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 47 hp की पावर पैदा करेगा। RS 457 में इस्तेमाल किया गया इंजन पावर पैदा करने करने के लिए चार वाल्व का हर एक सिलिंडर पे, DOHC कॉन्फ़िगरेशन का और 270 डिग्री के क्रैन्कशाफ्ट का इस्तेमाल करेगा। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी देखने को मिलेगा जिसमे की आपको क्विकशिफ्टर भी देखने को मिलेंगे। इसके अल्वा इसमें आपको एल्युमीनियम का फ्रेम भी देखने को मिलेगा जो की इस मोटरसाइकिल के वजन को कम कर परफॉरमेंस को बढ़ाएगा।

सस्पेंशन व ब्रेक

2 64
अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ की RS 457 मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जहा इसमें आपको फ्रंट में 41 mm का USD फ्रंट फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेगा जिसमे क प्रीलोड अडजस्टेबिलिटी और 120 mm का ट्रेवल भी होगा। इसके अल्वा इसके रियर में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा और इसमें भी आपको प्रीलोड अडजस्टेबिलिटी और 130 mm का व्हील व्हील ट्रेवल देखने को मिलेगा। इसके ब्रैकिंग सिस्टम में आपको सिंगल 320 mm की फ्रंट डिस्क देखने को मिल जाती है जो की चार पिस्टन bybre रेडियल कैलिपर के साथ आती है, वही इसके रियर में आपको 220 mm की सिंगल डिस्क देखने क मिल जाती है जो की सिंगल पिस्टन Bybre कैलिपर के साथ आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 17 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे, जो की TVS एयरोग्रीप प्रोटॉर्क एक्सट्रीम टायर के साथ आएंगे।

घटकविवरण
फ्रंट फोर्क41 mm USD
फ्रंट यातायात120 mm
पीछे की व्हील यातायात130 mm
फ्रंट ब्रेक320 mm डिस्क, चार-पिस्टन ByBre रेडियल कैलीपर्स
पीछे की ब्रेक220 mm डिस्क, एक-पिस्टन ByBre कैलीपर
पहिये17-इंच एलॉय
टायरTVS यूरोग्रिप प्रोटॉर्क एक्सट्रीम
वजन159 किलोग्राम
कर्ब वजन175 किलोग्राम

क्या होगी कीमत

अप्रिलिअ की यह मोटरसाइकिल भारत में अपना डेब्यू इंडियन मोटोजीपि के बाद इसी महीने में करेगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत अभी तक कंपनी दवरा बताई नहीं गई है, पर कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में KTM RC390 से थोड़ी मेहेंगी होगी, वही कावासाकी निंजा 400 से कीमत में सस्ती होगी। भारत में अप्रिलिअ की RS 457 सभी अन्य ट्विन सिलिंडर वाली स्पोर्ट बाइक जैसे, यामाहा R3 और बेनेल्ली TNT 300 को कड़ी तकर देगी। इस मोटरसाइकिल में आपको प्रीमियम होने के साथ साथ मजेदार राइडिंग अनुभव भी देखने को मिलेगा।

यह भी देखिए: अप्रिलिअ की नई स्कूटर Storm 125 हुई भारत में लांच, जानिये कीमत

Leave a Comment