Contents
जावा 42 बब्बर ब्लैक मिरर मोटरसाइकिल
भारत में आज कल मोटरसाइकिल का चलन बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज कल सभी ग्राहक अपने लिए एक पावरफुल मोटरसाइकिल लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में पावरफुल मोटरसाइकिल की भारतीय मार्किट में बढ़ती डिमांड को देखन, अलग अलग कम्पनिया अपनी अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच कर रही है। इन्ही कंपनियों में एक जावा यदि मोटरसाइकिल भी है।
जावा यदि मोटरसाइकिल, एक जानी मानी लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल व स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जानती है। जावा कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जिसके कारण भारत के अंदर भी यह कंपनी बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। अभी इस कंपनी ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल जावा 42 बब्बर ब्लैक मिरर को भारत के अंदर लांच कर दिया है।
पावरफुल परफॉरमेंस
जावा 42 बब्बर ब्लैक मिरर मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक 334 cc का सिंगल सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, यह एक लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। इस पावरफुल इंजन के कारण यह मोटरसाइकिल 29 Bhp की पावर और 32.7 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा कंपनी ने इस गाडी में स्मूथ राइड का अनुभव देने के लिए 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी दिया है, जहा आपको स्लिप एंड असिस्ट क्लच देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
इस जावा 42 बब्बर के ब्लैक मिरर एडिशन के अंदर आपको कई प्रकार के विसुअल एनहांसमेंट व अपग्रेड देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको डियमों कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जबकि आम जावा 42 बब्बर में आपको स्पोकेड व्हील देखने को मिल जाते है। अब एलाय व्हील के अजाने से इस मोटरसाइकिल में टुबलेस टायर भी दिए गए है। इसके अल्वा इसमें फ्यूल टैंक में आपको क्रोम के एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। यह सभी डिज़ाइन फीचर्स इस मोटरसाइकिल को अब पहले से भी ज्यादा आकर्षित बनाते है।
मॉडर्न फीचर्स
जावा ने अपनी इस मोटरसाइकिल में बढ़िया परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन तो दिया ही है, इसके अल्वा इसमें आपको बढ़िया मॉडर्न फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाए है। इसके अल्वा इसमें आपको स्लिप एंड असिस्ट क्लच भी देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल के बार के अंत में आपको मिरर भी दिया गए है जो की इस मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम लुक देते है।
इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जहा आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में सेवन स्टेप प्री लोडेड अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी देखने को मिल जाती है, जो की ड्यूल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है।
प्रीमियम कीमत
भारत के अंदर जावा यदि मोटरसाइकिल की बाइक्स शुरू से ही एक प्रीमियम कीमत पर आने वाली मोटरसाइकिल के तौर पर देखि जाती है। जावा की 42 बब्बर ब्लैक मिरर एडिशन भी एक प्रीमियम कीमत के साथ भारत में आती है। इस मोटरसाइकिल की भारत में कीमत मत्र 2.25 लाख रुपए है। भले ही यह मोटरसाइकिल एक प्रीमियम कीमत पे आती हो, पर यह मोटरसाइकिल अपने साथ जो पावर, परफॉरमेंस व फीचर्स लेके आती है, वो इसकी कीमत को उचित ठहरति है।