मत्र ₹9,000 रुपए में मिलेगी ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल की तेज़ी से बदलती दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल बड़ी ही तेज़ी से प्रगति कर रही है। इन गाड़ियों में अब आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, गया अब वो समय जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आपको बुरी रेंज व परफॉरमेंस देखने को मिलती थी। इलेक्ट्रिक व्हीकल में आये इसी बदलाव के कारण अब दुनिया भर में इनकी डिमांड बहुत तेज़ी से बड़ी है। ऐसे में भारत के अंदर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्किट में एंट्री करी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आता है, परन्तु साथ में मॉडर्न फीचर्स भी लेके आता है।

पावर व परफॉरमेंस

4 50
Okinawa Ridge plus

ओकिनावा की इलेक्ट्रिक स्कूटर Ridge Plus के अंदर आपको सिर्फ एक ही वैरिएंट देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने एक पावर 800 W की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 45 Kmph की शानदार टॉप स्पीड भी देदेती है इसके अल्वा कंपनी ने इसमें एक बड़ी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस बढ़िया बैटरी और पावरफुल मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 84 km की शानदार रेंज एक बार चार्ज krne पे देदेती है। इसके अल्वा इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है, जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 3 से 4 घंटे में 0 से 100% तक पूरा चार्ज कर है।

विशेषिताविवरण
मोटर पावर800W
बैटरी प्रकारलिथियम-आयन
रेंज 84 किलोमीटर
शीर्ष गति45 किलोमीटर प्रति घंटा
चार्जिंग समय2 से 3 घंटे (फास्ट चार्जर के साथ)

मॉडर्न फीचर्स

5 25
Okinawa Ridge plus

ओकिनानवा की इलेक्ट्रिक स्कूटर Ridge plus में आपको बढ़िया रेंज और परफॉरमेंस के साथ साथ, सभी प्रकार के मॉडर्न फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको देखने को मिलती है। जैसे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको, USB चार्जर, LED लाइटिंग, एलाय व्हील्स, टुबलेस टायर, कीलेस एंट्री, E-ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ़्ट अलार्म, जैसे अन्य कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इसके अल्वा इसमें आपको एक डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, यह डिजिटल डिस्प्ले चालक को सफर और इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी सारी जानकी दिखता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी दिए है , जिसके कारण चालक परिस्थिति अनुसार स्कूटर की परफॉरमेंस में बदलाव कर सकते है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

ओकिनावा की Rigde plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर सिर्फ एक ही वैरिएंट में देखने को मिलती है। जहा इसमें आपको कई सारे आकर्ष रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। ओकिनावा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शुरू से ही भारत के अनुकूल सस्ते दामों में उतरती आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ओकिनावा ने बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में अभी कीमत मत्र ₹90,995 रुपए है।

इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए और सस्ते EMI प्लान निकले है। जहा पे अब कोई भी ग्राहक मात्र ₹9,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1,700 की मासिक EMI पे खरीद सकता है। ऐसे EMI प्लान के कारण Okinawa Ridge plus अब और भी ज्यादा किफायती व बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलमूल्य (रुपये)डाउन पेमेंट (रुपये)मासिक EMI (रुपये)
Okinawa Ridge Plus (मूल मॉडल)90,9959,0001,700

यह भी देखिए: Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक घर लाएं मात्र ₹5000 की EMI पर

Leave a Comment