अब आप खरीद सकते हैं Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹1800 में

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक बहुत बड़ा नाम है, यह एक इलेक्ट्रिक एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। यह कंपनी दुनिया भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जानी जाती है, जहा इनके इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ, शानदार आकर्षक फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपनी नई Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लांच किया है। यह ओला के तरफ से आने वाली एक एन्टेरी लेवल स्कूटर है, जो की अपने बढ़िया फीचर्स, तगड़ी परफॉरमेंस और आकर्षक कीमत के कारण भारत में बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है।

फेम 2 सब्सिडी के कम हो जाने से, जहा भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, वही ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर इस परिस्तिथि से लड़ने का सोचा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मनुफक्चरर्स दवारा किये गए इन्ही कोशिशो के कारण अब इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट फिरसे अपनी प्रगति में तेज़ी पा रहा है।

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के वैरिएंट

Ola S1X
Ola S1X

भारत में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी हमेशा से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की किफायती कीमत के लिए जानी जाती है, ओला की यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X, इस कंपनी के लाइनअप में अभी सबसे ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो भी ग्राहक अभी कम बजट में बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज कर रहे है, उन सब के लिए ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लांच किया है।

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में तीन वैरिएंट में लांच करी गई है, इन तीनो ही वैरिएंट का नाम ; S1X (2kwh), S1X (3kwh) और S1X + है। ओला की इन तीनो ही वैरिएंट में आपको बढ़िया पावर और फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत में ओला S1X (2kwh) वाले वैरिएंट की कीमत मत्र ₹89,999 रुपए राखी गई है। यह वैरिएंट ओला S1X का बेस वैरिएंट है। इसके अल्वा S1X (3Kwh) वाले वैरिएंट की कीमत ₹99,999 रुपए और S1X + वैरिएंट की कीमत ₹1,09,999 रुपए राखी गई है। इसके अल्वा ओला ने अपनी S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन तीनो ही वैरिएंट में ₹10,000 रुपए का डिस्काउंट, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पे भी दिया था। जो की 21 अगस्त तक सभी ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी पे दिया जा रहा था।

वैरिएंटमूल्य (INR)
S1X (2kWh)₹89,999
S1X (3kWh)₹99,999
S1X+₹1,09,999

नए EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन EMI प्लान के चलते अब भारत में घर वर्ग के लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अफ़्फोर्ड कर पाएंगे। जहा आप मत्र 50,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है, बस फिर आपको आने वाले 2 साल तक 1,818 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।

वैरिएंट मूल्य (INR)डाउनपेमेंट (INR)EMI (INR)
S1 X (2kWh)₹89,999₹50,000₹1,818
S1 X (3kWh)₹1,07,537₹57,537₹2,273
S1 X+₹1,20,615₹60,000₹2,755

यह भी देखिए: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा

Leave a Comment