Contents
इथेनॉल से चलने वाली Toyota Innova
ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अभी काफी सरे बदलाव देखने को मिल रहे है, और यह सभी बदलाव एक सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली मोबिलिटी सलूशन की खोज के लिए लाये जा रहे है। अभी मार्किट में इथेनॉल से चलने वाले इंजन को लेके काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। टोयोटा भी अब इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन की रेस में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। यह कंपनी भी अब जल्द ही अपनी इथेनॉल से चलने वाली Toyota Innova को जल्द ही दुनिया के सामने लेन वाली है।
टोयोटा अब पूरी तरह से तैयार है, दुनिया में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के ट्रेंड के बाद अब एक नए पॉवरट्रेन का ट्रेंड लाने के लिए। एन्थॉल से चलने वाली Toyota Innova अब जल्द ही एक ट्रेंडसेटर होगी। यह दुनिया की पहेली फ्लेक्स फ्यूल कार होगी जो की BS6 स्टेज 2 एमिशन स्टैण्डर्ड को पूरा करेगी। इस गाडी के लांच से टोयोटा दुनिया भर में प्रदोष को घटने और पर्यावरण को बचने के कमिटमेंट को पूरा करेगी।
भारत साकार का प्लान
भारत साकार भी देश के लिए एक सस्टेनेबल मोबिलिटी सलूशन की तलाश में है। यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर, श्री नितिन गडकरी जी भी अब टोयोटा की इस एन्थॉल से चलने वाली Innova के पीछे है। टोयोटा को अब एक अच्छा मौका मिला है अपनी इथेनॉल से चलने वाली इंनोवा को भारत में लांच करके का, क्युकी उनके पास इस बार भारत के यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर व भारत सरकार का साथ होगा। नितिन गडकरी ने पहले भी टोयोटा mirai फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था।
बदलती इंडस्ट्री और इकॉनमी
भारत के यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर, श्री नितिन गडकरी जी 2004 से ही बायो फ्यूल में रूचि दिखा रहे है, उस समय जब गैस के दाम आसमान चुने लगे थे तब, गडकरी जी का ध्यान इन बायो फ्यूल पे पड़ा था। टोयोटा की आने वाली यह इथेनॉल पावर Innova पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ इथेनॉल पे चलेगी। ऐसा होने से अब भारत का पेट्रोल इम्पोर्ट करने का खर्चा बचेगा, क्युकी ईंधन के लिए अब भारत बायो फ्यूल पे निर्भर हो पायेगा।
टेक्नोलॉजी का नया प्रतिक
इथेनॉल से चलने वाली टोयोटा की यह नई Innova कार को आम कार नहीं है, बल्कि यह एक प्रतीक है इस बात का की टेक्नोलॉजी में हम कितने आगे बढ़ चुके है। स्मार्ट इंजीनियरिंग और पर्यावरण की चिंता के चलते, टोयोटा ने यह नया इंजन बना दिया है। इस से यह भी पता चलता है की टोयोटा कंपनी ट्रांसपोर्टेशन से हो रहे प्रदुषण की कितनी चिंता करती है। टोयोटा की यह गाडी भविष्य की गाड़ियों का बस एक छोटी सी जलक है, जहा नए विचार पर्यावरण के प्रति जिमेदारियो के साथ जुड़ते है।
निष्कर्ष
जहा अब दुनिया में ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को लेके दिखाते सामने आ रही है। दुनिया भर में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है और धरती का तापमान भी इसी कारण से बढ़ रहा है। ऐसे में टोयोटा कंपनी इस अंधकार में एक नई रौशनी की किरण बनके सामने आई है, जहा इस कंपनी ने अभी अपनी नई एथनॉल से चलने वाली Innova को शोकेस किया है। यह नई इंनोवा एक बायो फ्यूल का इस्तेमाल कर ऊर्जा पैदा करती है, जो की पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है। टोयोटा की यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में ऑटोमोटिव दुनिया में एक नए युग की नव हो सकती है।