Contents
भारत में जल्द लांच होने वाली 3 बाइक
जैसे जैसे फेस्टिव सीजन कैलेंडर में करीब आरहा है, वैसे वैसे सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट भी भारतीय मार्किट में लांच होने जा रही तीन बेहतेरीन बाइक के लिए उत्सुक हो रहे है। यह तीनो ही परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल होने वाली है, जो की भारत के कुछ जाने माने टू व्हील मैन्युफैक्चरर दवारा बनाई जाएँगी। यह तीनो ही मोटरसाइकिल अपनी अपनी लेटेस्ट पेशकश से भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में उधम मचा देंगे।
1. हीरो करिजमा XMR 210
हीरो मोटोकॉर्प दवारा बनाई गई करिजमा XMR 210 एक स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकिल होने वाली है। यह मोटरसाइकिल अगस्त 29 तक भारत में लांच करी जाएगी। हीरो की करिजमा पहले से ही पूरी दुनिया में अपनी पावर और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। करिजमा मोटरसाइकिल भारत में हीरो कंपनी दवारा लाइ गई एक आइकोनिक मोटरसाइकिल है। और अब इसी आइकोनिक मोटरसाइकिल का नया मॉडल XMR 210 भी भारत में जल्द ही लांच होगा। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प अपीयरेंस और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
इस बाइक में आपको ट्विन LED हेडलैंप, क्लिप ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट, जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है जो की सफर से जरुरी हर एक जानकारी को दिखता है। इसके अल्वा सेफ्टी के मामले में इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको 210 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 25 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है।
2. नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड की नई जनरेशन बुलेट 350 अब जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच होने वाली है। यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की आइकोनिक बुलेट बाइक का ही एक नया वैरिएंट होगा। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल अपने रेट्रो डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। नई जनरेशन बुलेट में भी आपको रॉयल एनफील्ड की यही परम्परा देखने को मिल जाती है। इस नई जनरेशन बुलेट में अब आपको J सीरीज का प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर OHC इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन इस बाइक में 20.2 bhp की पावर और 27 NM का टार्क पैदा करेगा।
3. TVS अपाचे RTR 310
सबसे मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट अभी 6 सितम्बर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस दिन TVS अपनी नई और फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफिघ्टर मोटरसाइकिल, अपाचे RTR 310 को लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 312 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की, अपाचे RR 310 से लिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस और स्पोर्टिनेस्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में TVS ने एग्रेसिव रियर डिज़ाइन दिया हुआ है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको TFT डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। TVS अपाचे RTR 310 में TVS ने USD फ्रंट फोर्क्स, अडजस्टेबले लीवर, सस्पेंशन और राइड मोड जैसे फीचर दिए हुए है। कुछ सुत्रो के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में 2.4 लाख की कीमत पे लांच हो सकती है।